Ahmedabad Poster Controversy: 'देर रात पार्टियों में जाने से रेप', गुजरात पुलिस के पोस्टर से मचा बवाल

Ahmedabad Poster Controversy: इस मामले में अहमदाबाद के 16 पुलिस थानों में केस दर्ज किया गया है. अब यह जांच की जा रही है कि इन बैनरों को लगाने की अनुमति किससे ली गई थी और किस उद्देश्य से इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया.

Ahmedabad Poster Controversy: इस मामले में अहमदाबाद के 16 पुलिस थानों में केस दर्ज किया गया है. अब यह जांच की जा रही है कि इन बैनरों को लगाने की अनुमति किससे ली गई थी और किस उद्देश्य से इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Ahmedabad: देश के सबसे सुरक्षित शहरों में गिने जाने वाले अहमदाबाद में इन दिनों महिला सुरक्षा से जुड़ा एक मामला विवाद का विषय बना हुआ है. शहर में कुछ ऐसे पोस्टर लगाए गए, जिनमें महिलाओं को "लेट नाइट पार्टी" में न जाने और सुनसान जगहों पर अकेले न घूमने की नसीहत दी गई थी. पोस्टर में लिखा था कि ऐसा करने से उनके साथ रेप या गैंगरेप हो सकता है.

Advertisment

पोस्टर के चक्कर बुरी फंसी पुलिस

इन पोस्टरों में दिखाया गया था कि अगर महिलाएं रात में पार्टी करेंगी या सुनसान जगहों पर जाएंगी, तो वे यौन अपराधों को न्योता दे रही हैं. इस तरह की भाषा ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया. लोगों ने इसे पीड़िता को दोषी ठहराने की मानसिकता बताया और सवाल उठाया कि जब पुलिस ही महिलाओं की स्वतंत्रता पर उंगली उठाएगी, तो अपराधियों को कौन रोकेगा?

ट्रैफिक पुलिस की आई सफाई

विवाद बढ़ने पर अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सफाई दी कि यह कैंपेन एक एनजीओ सतर्कता ग्रुप के साथ मिलकर चलाया गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन पोस्टरों की अंतिम भाषा की जानकारी उन्हें पहले नहीं दी गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने तत्काल सभी बैनर हटवाने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें: Gujarat Flood: कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पानी में डूबा लोगों का आशियाना

16 पुलिस थानों में केस दर्ज

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैफिक अवेयरनेस के नाम पर लगाए गए पोस्टरों ने अपने दायरे से बाहर जाकर महिला सुरक्षा पर विवादास्पद टिप्पणियां कीं. इस मामले में अहमदाबाद के 16 पुलिस थानों में केस दर्ज किया गया है. अब यह जांच की जा रही है कि इन बैनरों को लगाने की अनुमति किससे ली गई थी और किस उद्देश्य से इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया.

यह पूरा मामला यह दिखाता है कि महिला सुरक्षा पर चेतावनियों से ज्यादा जरूरी है सोच में बदलाव. अपराधियों को सजा और पीड़िताओं को सम्मान देना ही असल सुरक्षा है. 

यह भी पढ़ें: Ahmedabad News: मां ने ही करवायी थी अपनी बेटी के लवर की हत्या, ऑटो रिक्शा चालक के मर्डर केस में खुलासा

यह भी पढ़ें: Gujarat : सीमा शुल्क विभाग की खुफिया दल ने पकड़ा करीब 25 किलो सोने की ब्रिक्स, मिली बड़ी कामयाबी

Ahmedabad News Ahmedabad police state news state News in Hindi
      
Advertisment