/newsnation/media/media_files/2025/06/13/NYtMEKGWjDO1NF4ITGG4.jpg)
ahmedabad plane crash Bhumi chouhan interview Photograph: (ANI)
Ahmedabad Plane Crash: किसी ने नहीं सोचा होगा कि देरी भी कभी जीवनदान बन सकती है, लेकिन अहमदाबाद प्लेन हादसे में ऐसा ही देखने को मिला है. यहां एक युवती की फ्लाइट मिस हो जाती है और उसकी जिंदगी बच जाती है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. लेकिन अहमदाबाद की निवासी भूमि चौहान महज 10 मिनट की देरी की वजह से इस हादसे से बच गईं.
इसलिए मिस हो गई फ्लाइट
भूमि लंदन में रह रहे अपने पति से मिलने जा रही थीं. उन्होंने सुबह एयरपोर्ट के लिए निकलने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अहमदाबाद शहर के ट्रैफिक ने उनकी रफ्तार थाम दी. जब वह सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं, तो बोर्डिंग गेट बंद हो चुका था. फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं मिलने पर वह निराश होकर घर लौट गईं.
#WATCH गुजरात: भरूच की रहने वाली भूमि चौहान की कल की फ्लाइट AI-171 देरी से एयरपोर्ट पहुंचने के चलते निकल गई थी, जो फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोग जान गंवा बैठे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
भूमि चौहान ने बताया, "...मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन… pic.twitter.com/ypEtbp9EiL
खबर मिलते ही सिहर उठीं
शाम होते-होते जब दुर्घटना की खबर आई, तो भूमि सन्न रह गईं. मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा शरीर कांपने लगा. अगर मैं समय पर पहुंच जाती, तो आज मैं भी उस फ्लाइट में होती. मुझे लगता है यह भगवान गणेश की कृपा थी कि मैं बच गई.' उन्होंने अपनी जान बचने का श्रेय अपने ईष्ट देव को देते हुए कहा कि यह उनके लिए दूसरा जन्म है.
हादसे में बची एक युवक की जान
फ्लाइट AI-171 दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई थी और कुछ ही मिनटों बाद 1:50 बजे मेघनी नगर के पास बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा गिरी. हादसे के समय वहां करीब 100 छात्र लंच कर रहे थे. टैंक में भरे फ्यूल के कारण विमान में भीषण आग लग गई. हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 241 लोगों की जान चली गई. हालांकि, इस भीषण हादसे में एक और चमत्कार हुआ. सीट नंबर 11A पर बैठे ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश इस दुर्घटना में जीवित बचे हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: घटना स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, इकलौते यात्री रमेश विश्वास से भी की मुलाकात
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash में मशहूर एक्टर के भाई की हुई मौत, प्लेन का था को-पायलट