/newsnation/media/media_files/2025/06/12/1sRg7bFutPbt8K17jRbq.jpg)
Ahmedabad Plane Crash (social media)
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे. इसमें से गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 200 लोगों मौत हो गई है. वहीं दर्जनों घायल हो गए. अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. वहीं इस हादसे में एक मशहूर एक्टर के भाई ने भी अपनी जान गंवा दी है.
इस एक्टर ने खोया अपना करीबी
जी हां, अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर हुई दुखद घटना से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्टर विक्रांत मेस्सी ने इस हादसे में अपने भाई को खो दिया है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर के दी है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/12/kyDuND7tY2mYYyQCvoEk.jpg)
पोस्ट शेयर कर किया दुख ज़ाहिर
एक्टर ने पोस्ट में बताया है कि इस विमान में उनका चचेरा भाई भी था, जिसकी मौत हो गई है. विक्रांत मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा- ‘एयर इंडिया विमान दुर्घटना गुरुवार (12 जून) अहमदाबाद में घटी. इस घटना में 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इस हवाई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. यह जानकर और भी अधिक दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर ( Clive Kunder) को भी खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में प्रथम अधिकारी थे. ईश्वर आपको और आपके परिवार को तथा इस हादसे में सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दें.’