/newsnation/media/media_files/2025/06/13/CO4xtjIFWGdG3Wpudc2W.jpg)
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुआ एयर इंडिया विमान हादसा पूरे देश को गमगीन कर गया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी. इस भयावह हादसे के दृश्य कैमरों में कैद हो गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. हादसे के अलगे दिन यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया. यही नहीं उन्होंने घायलों का हाल भी जाना और इस हादसे में बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास से बात भी की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अहमदाबाद पहुंचे. एयरपोर्ट से उतरते ही उन्होंने सबसे पहले मेघानीनगर स्थित हादसे के स्थान का दौरा किया. प्रधानमंत्री यहां करीब 20 मिनट तक रुके और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अधिकारियों से ली.
#WATCH | Gujarat | PM Narendra Modi, after visiting the #AirIndiaPlaneCrash site and the civil hospital to meet those injured in the tragic incident, arrives at the domestic airport in Ahmedabad. pic.twitter.com/dA1m92WkJt
— ANI (@ANI) June 13, 2025
उन्होंने मौके पर मौजूद राहत और बचाव दल के प्रयासों को सराहा और अधिकारियों से कहा कि किसी भी सूरत में राहत कार्यों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
पीएम मोदी के चेहरे पर झलका दुख और चिंता
घटनास्थल का मुआयना करते वक्त पीएम मोदी बेहद गंभीर और चिंतित नजर आए. विमान गिरने से जिन इमारतों में आग लगी थी, उन्हें देखकर उन्होंने अफसरों से पूछा कि आग पर कितनी देर में काबू पाया गया. उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है.
#WATCH | PM Modi visits Civil Hospital in Ahmedabad and meets the lone survivor of the Air India plane crash and other people injured in the accident pic.twitter.com/0OYwh90dNh
— ANI (@ANI) June 13, 2025
सिविल हॉस्पिटल में घायलों से की मुलाकात
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां विमान हादसे में घायल हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों का इलाज चल रहा है. पीएम मोदी ने डॉक्टरों से घायलों की हालत के बारे में जानकारी ली और खुद भी घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस दौरान इस हादसे में बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास से भी मुलाकात की और बातचीत कर उनका हाल जाना.
समीक्षा बैठक में लेंगे हर पहलू की जानकारी
पीएम मोदी ने हादसे के बाद एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एयरपोर्ट अथॉरिटी, NDRF और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे. इसमें हादसे के कारणों की प्राथमिक जानकारी, राहत कार्यों की स्थिति और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी.
हादसे के बाद उड़ा काला धुआं
एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक, फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी, लेकिन टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान जमीन पर गिर पड़ा. टकराने के साथ ही विमान में विस्फोट हुआ और आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा, जिसे कई किलोमीटर दूर तक देखा गया.
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Plane Crash Live: हादसे वाली जगह पर निरीक्षण कर रहे हैं पीएम मोदी, साथ में मौजूद हैं केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू