Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. पूरा मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय सुशीला बेन वसावा के रूप में हुई है, जो मेडिकल की दूसरी वर्ष की छात्रा थी.
पिछले कुछ दिनों से थी गुमसुम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशीला पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रहने लगी थी और अपने सहपाठियों से बातचीत करना भी बंद कर दिया था. एलिसब्रिज थाने के निरीक्षक केएम भुवा ने जानकारी दी कि छात्रा ने शुक्रवार रात अपने हॉस्टल रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब वह सुबह तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी रूममेट्स ने हॉस्टल प्रशासन को इसकी सूचना दी.
तोड़ना पड़ा दरवाजा
पुलिस के मुताबिक, जब वे मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस को सुशीला का शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला. तुरंत उसे नीचे उतारा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बाद में पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक एक रहस्य बनी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से काफी शांत थी और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी.
यह भी पढ़ें: Bhopal Suicide Case: 'मैने तुम्हारी मदद की, लेकिन तुम', बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; मौके से सुसाइड नोट बरामद
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस सुशीला के दोस्तों, परिजनों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी मानसिक स्थिति और आत्महत्या के पीछे के कारणों को समझा जा सके. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले के पीछे कोई दबाव या उत्पीड़न तो नहीं था. इस दुखद घटना ने पूरे कॉलेज कैंपस को गमगीन कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Nagpur Suicide Case: महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, फर्जी वीडियो से प्रताड़ना का आरोप
यह भी पढ़ें: Rewa Suicide Case: इंस्टाग्राम पर पति ने लाइव आकर की खुदकुशी, पत्नी और सास देखती रह गईं मौत का तमाशा