'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का दो दिवसीय गुजरात दौरा, चोटिला में करेंगे किसानों की रैली को संबोधित

Kejariwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

Kejariwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Arvind Kejriwal gujarat visit

अरविंद केजरीवाल Photograph: (X@ArvindKejriwal)

Kejriwal Gujarat Visit: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उनकी ये यात्रा शनिवार से शुरू हुई. अपनी यात्रा के पहले चरण में वह राजकोट पहुंचेंगे. जबकि रविवार को वह चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी रैली में शिरकत करेंगे और लोगों को जनसभा में आए लोगों को संबोधित करेंगे. केजरीवाल का ये दौरा सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. क्योंकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद कपास किसानों के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरे हैं.

केंद्र ने हाल ही में कपास से हटाई है इंपोर्ट ड्यूटी

Advertisment

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी है. जिससे भारतीय बाजार में सस्ती विदेशी कपास के आने का रास्ता साफ हो गया. इसका सीधा अगर गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कपास उत्पादक राज्यों और कपास के किसानों पर होगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के इस फैसले का विरोध किया है. बता दें कि केजरीवाल ने किसानों के इस मुद्दे को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उठाया था. लेकिन अब इसी मुद्दे को लेकर केजरीवाल गुजरात पहुंचे हैं. जहां वे किसानों के हक में बोलते नजर आएंगे.

गुजरात के किसानों का केजरीवाल में बढ़ेगा भरोसा

आप संयोजक केजरीवाल के इस कदम से गुजरात के किसानों का उनपर भरोसा बढ़ेगा. क्योंकि जब केजरीवाल गुजरात के किसानों की बात रख रहे हैं तो किसानों में संदेश जाएगा कि उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंच रही है. इसीलिए एक बड़ा नेता दिल्ली से गुजरात आकर उनकी बात सुन रहा है. ऐसे में किसान का भरोसा आम आदमी पार्टी पर भी बढ़ेगा. जिसका फायदा दो साल बाद गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को मिल सकता है. यही नहीं केजरीवाल का किसानों के मुद्दे पर गुजरात जाना भी आप को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है.

सिर्फ कपास किसानों का मुद्दा उठाएंगे केजरीवाल

बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल चोटिला में रविवार को होने वाली रैली में सिर्फ कपास किसानों का ही मुद्दा उठाएंगे. साथ ही आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति की दिशा भी तय करने की कोशिश करेंगे. केजरीवाल का ये दौरा इस बात का भी संकेत है कि आप गुजरात में किसान, व्यापारी और युवाओं को जोड़कर मजबूत विकल्प बनने की तैयारी कर रही है. क्योंक गुजरात से उठाई गई आवाज को भरोसे की नींव माना जाता है. केजरीवाल के इस दौरे को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गणेशोत्सव का समापन: देशभर में 'बप्पा' को दी गई विदाई, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप की निजी प्रॉपर्टी में होगा अगला जी-20 सम्मेलन', खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ऐलान; जताई ये इच्छा

Gujarat News in hindi Arvind Kejriwal Gujarat Visit AAP Convener Arvind Kejriwal arvind kejriwal AAP Arvind Kejriwal
Advertisment