'डोनाल्ड ट्रंप की निजी प्रॉपर्टी में होगा अगला जी-20 सम्मेलन', खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ऐलान; जताई ये इच्छा

US: डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगला जी-20 सम्मेलन मियामी स्थित उनके गोल्फ क्लब में आयोजित होगा. उनका कहना है कि वह बहुत बढ़िया जगह है.

US: डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगला जी-20 सम्मेलन मियामी स्थित उनके गोल्फ क्लब में आयोजित होगा. उनका कहना है कि वह बहुत बढ़िया जगह है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

जी-20 शिखर सम्मेलन- 2026 अमेरिका में होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-20 को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन मियामी के पास स्थित उनके डोराल गोल्फ क्लब में आयोजित की जाएगी. जी-20 शिखर सम्मेलन-2025 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, ट्रंप इस बार के जी-20 में शामिल नहीं होंगे. 

20 साल बाद जी-20 की मेजबानी करेगा अमेरिका

Advertisment

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसके लिए डोराल सबसे बेस्ट जगह है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अगले साल अपनी 250वीं वर्षगांठ मनाएगा और 20 साल बाद पहली बार अमेरिका जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.  

चाहता हूं पुतिन-जिनपिंग अमेरिका आएं- ट्रंप

ओवल ऑफिस में ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे मियानी जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही रोचक सवाल है. मैं चाहता हूं कि वे आएं, अगर वे आना चाहते हैं. वे यहां पर्यवेक्षक के रूप में आ सकते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वे पर्यवेक्षक बनना चाहेंगे. 

दक्षिण अफ्रीका शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

बता दें, दक्षिण अफ्रीका शिखर सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप की जगह अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस शामिल होंगें. ट्रंप ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका नहीं जाऊंगा. जेडी जाएंगे. वे बहुत अच्छे वाइस प्रेसिडेंट हैं. उन्हें वहां जाने का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा.

G-20 समिट 2025 कब होगी?

बता दें, 2023 में भारत ने जी-20 की मेजबानी की थी. नई दिल्ली के भारत मंडपम में इसका आयोजन हुआ था. नई दिल्ली में कई वैश्विक नेताओं का जमावड़ा हुआ था. अब इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन 22-23 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा. इसके बाद 2026 में अमेरिका में जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अब तक इसकी तारीखें तय नहीं हो पाईं हैं.  

प्रधानमंत्री मोदी ने कैंसिल किया अमेरिका जाने का प्लान, इसी महीने UNGA सत्र के लिए जाना था न्यूयॉर्क; जाने वजह

G20 Donald Trump US
Advertisment