/newsnation/media/media_files/2025/10/07/arvind-kejriwal-aap-2025-10-07-11-17-54.jpg)
अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक, आप Photograph: (X@ArvindKejriwal)
Arvind Kejriwal: दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) देश के अन्य राज्यों में भी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटी है. गोवा में भी आम आदमी पार्टी अपने संगठन को बढ़ा रही है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा की खराब सड़कों का मुद्दा उठाते हुए पूरे गोवा में हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसपर गोवा के साढ़े तीन लाख परिवारों में से एक लाख परिवारों ने हस्ताक्षर किए. आप ने ऐसी ही हस्ताक्षर वाली एक लाख याचिकों से भरा एक ट्रक सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री को भेजा. जिसमें सीएम को पत्र लिखकर गोवा की सड़कों तुरंत ठीक करने की मांग की गई है.
आप ने गोवा में चलाया हस्ताक्षर अभियान
गोवा की खराब सड़कों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने हाल ही में पूरे गोवा में हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिस पर गोवा के कुल 3.5 लाख परिवारों में से 1 लाख परिवारों ने भाग लिया. इन लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों को तुरंत ठीक करने की मांग की है. सोमवार (6 अक्टूबर) को इन्हीं चिट्ठियों से भरा ट्रक मुख्यमंत्री को भेजा गया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कोई साधारण विरोध नहीं है, यह हर उस गोवावासी की आवाज है जो अब और चुप नहीं रहना चाहता.
जनता को झूठे वादे और अधूरे कामों से बहकाया- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, गोवा में जो सड़कें बनती हैं, वे कुछ ही दिनों में फिर से टूट जाती हैं. उन्होंने कहा कि, जनता को झूठे वादों और अधूरे कामों से बहकाया गया, लेकिन अब जनता जाग चुकी है. केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने गांव-गांव में 18 हजार किमी से ज्यादा सड़कें बनवाई हैं. वहां सख्त नियम है. आप संयोजक ने कहा कि अगर वहां सड़क पांच साल से पहले खराब हुई, तो ठेकेदार को अपने पैसे से मरम्मत करनी होगी. उन्होंने कहा कि यही जिम्मेदार सरकार होती है.
गोवा एक अमीर राज्य- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि, गोवा एक अमीर राज्य है, बावजूद इसके लोगों को पीने का पानी टैंकरों से मिलता है. उन्होंने कहा कि आप के यहां सिर्फ दो विधायक हैं, फिर भी लोग चंदा इकट्ठा करके मोहल्ला क्लीनिक खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास हज़ारों करोड़ रुपये हैं लेकिन लेकिन जनता के लिए न अस्पताल बने, न स्कूल सुधरे, न सड़कें ठीक हुई हैं.
ये भी पढ़ें: US Tariffs: राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्यम और भारी ट्रकों पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, जानें कब से लागू होंगी नई दरें
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत, तापमान में आई गिरावट