/newsnation/media/media_files/2025/10/07/delhi-rain-7-october-2025-10-07-10-29-58.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई दिन की शुरूआत Photograph: (Social Media)
Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार की सुबह राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा. सोमवार देर रात एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा. हालांकि सुबह नौ बजे के बाद हल्की धूप निकल आई, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत
बता दें कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ना होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी थी, अक्टूबर की शुरुआत में भी तापमान में गिरावट नहीं हुई और लोग गर्मी से बेचैन होते रहे, लेकिन 4 अक्टूबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक से बदल गई. उसके बाद शनिवार रात और रविवार को एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.
जिससे तापमान में मामूली गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. लेकिन सोमवार देर रात एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार की सुबह तक जारी रहा. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते तापमान गिर गया और लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को अलर्ट जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
तापमान में आई गिरावट
बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7.7 डिग्री कम रहा. जो 2022 के बाद अक्टूबर माह में सबसे कम अधिकतम तापमान रहा. बता दें कि 8 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी में दिनभर हल्के बादल छाए रहेंगे. जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीम, जानिए किस नंबर पर है भारत