/newsnation/media/media_files/2025/10/07/us-president-trump-2025-10-07-07-09-33.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)
US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आयात होने वाले उत्पादों पर लगातार नए टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं. अब उन्होंने मध्यम और बारी ट्रकों पर भी टैरिफ लगाने का एलान किया है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को एलान किया कि उनका प्रशासन अन्य देशों से अमेरिका आने वाले सभी मध्यम और भारी शुल्क वाले आयातित ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. नया टैरिफ 1 नवंबर, 2025 से लागू हो जाएगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "1 नवंबर, 2025 से, अन्य देशों से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी मध्यम और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी की दर से टैरिफ लगाया जाएगा." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी ट्रकिंग एसोसिएशन का कहना है कि अमेरिकी ट्रकिंग उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो लगभग 73 प्रतिशत घरेलू माल का परिवहन करता है.
सबसे ज्यादा इन देशों से अमेरिका में भेजे जाते हैं ट्रक और ट्रैक्टर
वहीं यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 20 लाख अमेरिकी भारी और ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चालक के रूप में काम करते हैं. जबकि कई अन्य मैकेनिक और सहायक कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा शुल्क मूल्य के हिसाब से अमेरिका को ट्रक निर्यात करने वाले शीर्ष पांच देश मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड शामिल हैं.
हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए शुल्क जरूरी ट्रंप
बता दें कि पिछले महीने, राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए संकेत दिया था कि भारी ट्रकों के आयात पर शुल्क 1 अक्टूबर से लागू होंगे. उन्होंने कहा कि नए शुल्कों से अमेरिकी ट्रक निर्माताओ को लाभ होगा. जिनमें पैकर के स्वामित्व वाली पीटरबिल्ट और केनवर्थ, और डेमलर ट्रक का फ्रेटलाइनर शामिल है. व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "ये शुल्क निष्पक्षता बहाल करने और हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं. हम अपने उद्योगों को विदेशी डंपिंग और अनुचित प्रथाओं से लगातार कमज़ोर होते नहीं रहने दे सकते."
ये भी पढ़ें: CJI पर हमले से देशभर में आक्रोश, PM मोदी बोले– ‘हर भारतीय क्रोधित है’
ये भी पढ़ें: IMD Weather Updates: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में झमाझम बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा