/newsnation/media/media_files/2024/11/30/aaUODUl2OKqn2JR4celH.jpg)
Delhi News: MLA नरेश बालियान की पुलिस हिरासत पर AAP का बड़ा बयान, ‘बेकसूरों को जेल में डाला जा रहा’
Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान को शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ पुलिस ने ये एक्शन साल 2023 के कथित वायरल ऑडियो मामले को लेकर लिया है. पूरे मामले पर AAP की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है. पार्टी ने इसे केंद्र सरकार की हताशा बताते हुए कहा कि बेकसूरों को जेल में डाला जा रहा है.
जरूर पढ़ें: Cyclonic Storm Fengal: दक्षिणी राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा फेंगल तूफान, सहमे लोग! जानिए- 10 बड़े अपडेट
‘विपक्ष का सामने आया असली चेहरा’
आम आदमी पार्टी (AAP) ने नरेश बालियान को पुलिस हिरासत में लिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. AAP ने कहा कि नरेश बालियान को हिरासत में लेना विपक्षी दल का असली चेहरा सामने ले आया है. बयान में कहा गया है कि पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि ये सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को किसी भी तरह से रोका जा सके.
‘कथित ऑडियो मामले पर कोर्ट का स्टे’
AAP ने कहा कि जिस कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बालियान को हिरासत में लिया गया है. उस पर दिल्ली हाईकोर्ट का स्टे है. इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस ने विधायक नरेश बालियान को हिरासत में लिया है. AAP ने कहा कि बौखलाहट में एक बार फिर संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है. साथ ही कहा कि नरेश बालियान को हिरासत में लेना केंद्र सरकार की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बेकसरों को किस तरह से जेलों में डाला जा रहा है.
'साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार'
वहीं, AAP सांसद संजय सिंह ने भी विधायक नरेश बालियान को हिरासत में लिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा, 'जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जताना शुरू किया है, तब से केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के सिपाहियों के खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी है. इसी साजिश के तहत दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया है.'