/newsnation/media/media_files/2025/08/07/delhi-flood-alert-2025-08-07-11-55-21.jpg)
दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा Photograph: (Social Media)
पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से यमुना नदी उफान पर है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 19 अगस्त की रात तक यमुना का जलस्तर 206 मीटर तक पहुंच सकता है. आपको बता दें कि यह स्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.
तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार (17 अगस्त) शाम सात बजे तक यमुना का स्तर 204.60 मीटर दर्ज किया गया, जो पहले ही चेतावनी स्तर 204.50 मीटर को पार कर चुका है. सीडब्ल्यूसी ने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी और ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, वजीराबाद बैराज से भी हर घंटे 45,620 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
हथिनीकुंड बैराज से सबसे ज्यादा पानी छोड़ा गया
इस सीजन में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा- करीब 1.78 लाख क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया है. आमतौर पर यह पानी 48 से 50 घंटे में दिल्ली पहुंचता है. सिंचाई विभाग के अनुसार, एक लाख क्यूसेक से ऊपर पानी छोड़े जाने पर “मिनी फ्लड” घोषित किया जाता है, जबकि ढाई लाख से ऊपर “हाई फ्लड” मानी जाती है.
प्रशासन अलर्ट, लोगों को दी चेतावनी
बाढ़ का खतरा देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यमुना के निचले इलाकों जैसे खादर में रहने वाले करीब ढाई हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. सोमवार से प्रशासन अस्थायी शिविरों की व्यवस्था कर रहा है. पुलिस ने यमुना किनारे जाने वाले रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी है और लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.
किन इलाकों में है ज्यादा खतरा
यमुना का स्तर 206 मीटर पहुंचने पर दिल्ली के निचले इलाकों- यमुना बाजार, मजनू टीला, मोनिस्ट्री और कश्मीरी गेट क्षेत्र में पानी घुस सकता है. प्रशासन ने यहां मुनादी कराकर लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. मालूम हो कि वर्ष 2023 में यमुना का स्तर 207 मीटर से ऊपर चला गया था, जिससे दिल्ली के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. इस बार भी हालात गंभीर दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने लगाई फांसी, चादर से लटका मिली बॉडी
यह भी पढ़ें- ISKCON Temple: इस्कॉन मंदिर में अव्यवस्थाएं, इंस्पेक्टर सहित 28 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड