दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने लगाई फांसी, चादर से लटका मिली बॉडी

Gangster Salman Tyagi committed suicide: दिल्ली की मंडोली जेल से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल तिहाड़ जेल नंबर 15 में बंद कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने खुदकुशी कर ली है. सलमान त्यागी की बॉडी चादर से लटकी मिली है.

Gangster Salman Tyagi committed suicide: दिल्ली की मंडोली जेल से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल तिहाड़ जेल नंबर 15 में बंद कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने खुदकुशी कर ली है. सलमान त्यागी की बॉडी चादर से लटकी मिली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
crime

crime news Photograph: (social media)

Gangster Salman Tyagi committed suicide: दिल्ली की मंडोली जेल से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल तिहाड़ जेल नंबर 15 में बंद कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने खुदकुशी कर ली है. सलमान त्यागी की बॉडी चादर से लटकी मिली है. बता दें कि यह घटना जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. ये खुदकुशी है या फिर हत्या इसको लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं. गैंगस्टर को जेल में मारने की साजिश भी हो सकती है. 

मकोका के तहत दोषी, कई मामलों में शामिल

Advertisment

बता दें कि सलमान त्यागी पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे. वह मकोका (MCOCA) के तहत पहले ही दोषी करार दिया जा चुका था। त्यागी की गिनती दिल्ली-एनसीआर के खतरनाक अपराधियों में होती थी. 

जांच शुरू, आत्महत्या या कुछ और?

मृतक की स्थिति संदिग्ध मानी जा रही है, हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट इसे आत्महत्या मान रही है। जेल प्रशासन ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। अब सवाल उठता है – क्या यह वास्तव में आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई साजिश छुपी हुई है?

Tihar jail Delhi Crime
Advertisment