दिल्लीः छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई झड़प, अस्पताल में एक की मौत

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कल कुछ पहलवानों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक 24 साल के रेसलर की मौत हो गई.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Dead Body

Dead Body( Photo Credit : News Nation)

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 24 साल के रेसलर की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कल कुछ पहलवानों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक 24 साल के रेसलर की हालात काफी नाजुक थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस पहलवान की हत्या हुई उसके 2 साथी भी हमले में घायल हैं. उनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में काफी तनाव है. जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना में ऑक्सीजन की महामारी के बीच कालाबाजारी का खेल, पुलिस ने धर दबोचे 10 आरोपी

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि ये घटना प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई है. पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पहलवानों के दो गुटों में छत्रसाल स्टेडियम में झगड़ा हुआ, जिसमें कई पहलवान गंभीर रूप से घायल हुए. इस झगड़े में एक 24 साल के पहलवान को गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि अभी भी कई पहलवानों का इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- पकड़ा गया साढ़े 7 लाख रुपये का था इनामी बदमाश, कई राज्यों में मचा रखा था आतंक

पुलिस के अनुसार इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्ट्या ये प्रॉपर्टी विवाद लग रहा है. प्रॉपर्टी को लेकर ही दो ग्रुप में हिंसक झड़प हुई जिसमें से एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी भी कुछ पहलवान बुरी तरह से जख्मी हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

HIGHLIGHTS

  • छत्रसाल स्टेडियम में भिड़े पहलवानों के दो ग्रुप
  • एक पहलवान की गोली मारकर हत्या
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
छत्रसाल स्टेडियम छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों की झड़प क्राइम समाचार Crime Samachar Chhatrasal stadium क्राइम न्यूज delhi-police दिल्ली पुलिस Crime news wrestlers fight at Chhatrasal Stadium
      
Advertisment