Delhi Double Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में दोहरे हत्याकांड से दहशत फैल गई. जहां लाजपत नगर-I के ब्लॉक- एफ में एक महिला और उसके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो मृतका के पति की कपड़ों की दुकान पर काम करते थे. बताया जा रहा है कि महिला के बेटे ने उन्हें डांट दिया था. इसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, लाजपत नगर-I के ब्लॉक-एफ में रहने वाली 42 वर्षीय एक महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बीते दिन गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में रुचिका और उसके पति मुकेश पासवास को गिरफ्तार किया है. 24 वर्षीय मुकेश मृतका के पति कुलदीप सिवानी की कपड़ों की दुकान पर काम करता है. उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उन्होंने रुचिका सिवानी और उसके बेटे कृष दोनों का गला काट दिया. क्योंकि गुरुवार की सुबह कृष ने उस पर ‘चिल्लाया और अपमानित’ किया था. इस अपमान का बदला उसने दोनों की हत्या कर लिया.
पूरे घर में बिखरा था खून
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी के बताया कि पूरे घर में खून बिखरा हुआ था. महिला बिस्तर के बगल में फर्श पर एक कमरे में मृत पड़ी मिली और उसका गला कटा हुआ था. जब उसके बेटे का शव वॉशरूम में पड़ा हुआ था. हत्यारोपियों ने उसका भी गला कट दिया था. पुलिस के मुताबिक, मुकेश पासवान बुधवार शाम करीब 7.30 बजे कुलदीप सिवानी के घर में दाखिल हुआ. उस समय कुलदीप सिवानी घर पर नहीं थे, जबकि रुचिका अपने बेटे कृष के साथ घर में मौजूद थी. पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पासवान के घुसने की घटना कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि मुकेश पासवान ने कथित तौर पर पहले बेडरूम में रुचिका की हत्या की और कृष ने इस हमले को देख लिया. कुछ समय बाद, रात करीब 8 बजे, मुकेश ने कथित तौर पर बाथरूम में कृष की भी हत्या कर दी, जहां किशोर अपनी मां की हत्या देखने के बाद छिपा हुआ था.
रात साढ़े नौ बजे चला हत्याकांड का पता
इस हत्याकांड का पता तब चला जब कुलदीप सेवानी रात करीब 9.30 बजे घर पहुंचे. उन्होंने घर की सीढ़ियों पर खून देखा. जब रुचिका ने दरवाजा नहीं खोला, तो कुलदीप ने पुलिस को फोन किया और रात करीब 10 बजे दोनों हत्याओं का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, कुलदीप ने उन्हें बताया कि उसने शाम करीब 7.15 बजे अपनी पत्नी से बात की थी और तब वह ठीक थी.
हत्या को अंजाम देने के बाद भाग गया था मुकेश
दंपति की 21 वर्षीय बेटी कृतिका जम्मू में ग्रेजुएशन-कम-पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. मुकेश पासवान हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दिल्ली से भाग गया. पुलिस गुरुवार शाम करीब 6 बजे उसे उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार होकर फरार होने की कोशिश में था. तभी पुलिस ने उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया.
पासवान ने जांचकर्ताओं को बताया कि बुधवार सुबह रुचिका ने उसे एक सप्ताह से अधिक समय तक काम पर न आने के लिए डांटा था, जिससे वह अपमानित हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि, जांच में पता चला है कि मुकेश ने 40,000 रुपये एडवांस में लिए थे और परिवार ने उसे एक मोबाइल फोन भी दिया था. रुचिका ने उससे कहा कि या तो काम पर आ जाए या पैसे लौटा दे."
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए नियम के चलते क्या कबाड़ हो रही हैं लग्जरी कारें? जानिए कहां मिल सकती है इनकी ज्यादा कीमत
ये भी पढ़ें: UP: शहरों में रहने वाले लोगों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब बिना नक्शा पास करवाए बना सकते हैं घर-दुकान