Delhi End Of Vehicle Policy: दिल्ली में पुराने वाहनों के प्रतिबंध को लेकर भले फिलहाल राहत मिल गई हो लेकिन इस पॉलिसी के चलते राजधानी के लाखों वाहन मालिकों को अपनी पुरानी गाड़ियों के भविष्य की चिंता सताने लगी है. इस नीति के तहत 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों को राजधानी की सड़कों पर चलाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे फिलहाल आगे बढ़ाया गया है. बाजवूद इसके वाहन मालिकों को खास तौर पर लग्जरी कार मालिकों के लिए ये एक बड़ी चिंता का विषय है. ऐसे में आपको बताते कि आखिर आप कहां पर अपनी कार की अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं.
क्या वाकई कबाड़ में जाएंगी महंगी गाड़ियां?
हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 84 लाख की Mercedes-Benz महज 2.5 लाख में बेच दी. ऐसी कई घटनाएं अब सामने आ रही हैं, जिससे वाहन मालिकों में बेचैनी है. हालांकि, जरूरी नहीं कि आपकी गाड़ी अब सिर्फ स्क्रैप के लायक ही हो.
पुरानी गाड़ियों के लिए हैं ये विकल्प
अगर आपकी कार की स्थिति अभी भी अच्छी है और ज्यादा चली नहीं है, तो आप इसे कबाड़ में बेचने के बजाय इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं:
1. ऑनलाइन मार्केटप्लेस का उपयोग करें
Cars24, CarDekho, Spinny जैसी ऑनलाइन साइट्स पर आप अपनी पुरानी गाड़ी को अच्छे दाम में बेच सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर गाड़ी की स्थिति, मॉडल और ब्रांड के आधार पर उचित रीसैल वैल्यू मिलती है.
2. ऑथराइज्ड स्क्रैपिंग यूनिट्स
अगर गाड़ी बहुत पुरानी है और उसे चलाना संभव नहीं, तो आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त स्क्रैपिंग यूनिट्स में इसे बेच सकते हैं. यहां कार की स्थिति के आधार पर उसका उचित मूल्य तय किया जाता है. साथ ही, स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के ज़रिए आपको नए वाहन की खरीद पर टैक्स में छूट भी मिल सकती है.
3. अन्य राज्यों में बेचने का विकल्प
दिल्ली में भले ही EOL पॉलिसी सख्ती से लागू हो गई है, लेकिन देश के कई राज्यों में यह नियम अभी लचीला है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ऐसी गाड़ियां अब भी रजिस्टर और इस्तेमाल हो रही हैं. आप अपनी पुरानी कार इन राज्यों में बेच सकते हैं या वहां ट्रांसफर करवा कर उपयोग कर सकते हैं.
न सोचें नुकसान, सोचें समाधान
पुरानी गाड़ियों के मालिकों के लिए यह समय भले ही चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन सही जानकारी और विकल्पों के जरिए नुकसान को कम किया जा सकता है. जरूरी नहीं कि करोड़ों की कार अब सिर्फ 2-3 लाख में जाए. सही प्लेटफॉर्म और रणनीति के जरिए आप अपनी गाड़ी की बेहतर कीमत पा सकते हैं और नियमों का पालन भी कर सकते हैं.
बता दें कि EOL पॉलिसी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा है, लेकिन इसका असर वाहन मालिकों पर भी पड़ा है. ऐसे में जल्दबाजी में निर्णय लेने की बजाय सोच-समझकर विकल्प चुनें और अपनी पुरानी गाड़ी की अच्छी या ज्यादा कीमत हासिल करें.
यह भी पढ़ें - Good News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगी सैलरी, जानें किस सेवा को मिली मंजूरी