Weather News : दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. सुबह के समय हल्की धुंध दिखाई देती है, लेकिन दिन के समय तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान भी जताया है. चलिए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां-कहां होगी बारिश. बात करें यूपी की तो प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि कई हिस्सों में तेज हवाओं का असर है. दिन में अच्छी खासी धूप खिल रही है, लेकिन आगे कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, देवरिया, झांसी, मेरठ और सहारनपुर में फरवरी महीने में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा. हरियाणा और पंजाब के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. ऐसी संभावना है कि 10 और 11 फरवरी तक बारिश पंजाब हरियाणा बॉर्डर की ओर शिफ्ट हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को किया गया बंद
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
10 फरवरी को बादल छाए रहने की की संभावना व्यक्त की जा रही है. फिलहाल दोनों राज्यों में तेज पछुआ हवाओं के बीच दिन में धूप खिली है, जिससे सर्दी गर्मी दोनों का एहसास होगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 13 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है. इसलिए ठंड की विदाई लगभग तय हो गई है. 11 फरवरी तक तापमान 28° और 16 फरवरी तक यह 29 डिग्री को छू सकता है. 21 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कई ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल व चंबा जिलों में कुछ जगहों पर हिमपात हो सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election Result : 70 विधायकों में 32 पहली बार पहुंचे विधानसभा, ये बड़े नेता भी शामिल
फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और गुरुवार को कोठी में 33 सेंटीमीटर कुकुम सेरी में 8.3 सेंटीमीटर 4 सेंटीमीटर कल्पा में 5.1 सेंटीमीटर और खद्राला में 5 सेंटीमीटर के आसपास हिमपात हुआ. इसके अलावा शिमला शहर में ओला वृष्टि भी हुई मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और सोलन के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के लिए येलो चेतावनी जारी कर रखी है. बात करें बिहार की तो हाल ही में कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए, जिसके वजह से पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम में बदलाव आया. पहाड़ों पर बर्फबारी हुई और उसके बाद सर्द पछुआ हवा बिहार की तरफ आई जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आई. पहले जो न्यूनतम तापमान दो अंकों में था वह एक अंक में आ गया. अब क्योंकि पछुआ हवा की रफ्तार कम हो गई है इसलिए अगले दो दिनों तक तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 10 फरवरी के बाद बाद एक बार फिर से हवा की रफ्तार बढ़ेगी और 15 फरवरी तक ठंड का असर महसूस किया जाएगा.