Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, जबकि आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें आई हैं, जबकि आप को केवल 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा सके और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उनको बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के हाथों भारी शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन इस बार जो खास बात रही, वो यह है कि दिल्ली में कुल 70 नवनिर्वाचित विधायकों में से 32 पहली बार विधानसभा पहुंचेंगे. इन विधायकों में बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025 : दिल्ली की इन 4 सीटों पर टिकी रहीं सबकी नजरें, कौन हारा-कौन जीता?
इन नेताओं ने दिखाया दम
दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से चुनाव जीते बीजेपी के सीनियर लीडर मोहन सिंह बिष्ट ने छठी बार विधायक बनकर शोएब इकबाल के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके अलावा बीजेपी के ही राजकुमार चौहान और अरविंदर सिंह लवली भी पांचवी बार विधायक बने हैं. इन नेताओं में से कई चार बार के विधायक हैं तो कुछ ने चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी और आप के कई नेताओं ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. इनमें बीजेपी के तलविंदर सिंह मारवाह, ओम प्रकाश शर्मा और कुलवंत राणा शामिल हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धींगान, अजय दत्त, जरनैल सिंह, विशेष रवि, सोमदत्त और संजीव झा लगातार चौथी बार जीते हैं.
यह खबर भी पढ़ें - Delhi New CM : कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? BJP किसे सौंपेगी सत्ता की चाबी
इन लोगों ने लगाई हैट्रिक
इसके अलावा आप के ही गोपाल राय, इमरान हुसैन, सहीराम, अनिल झा और अमानतुल्लाह ने जीत की हासिल की. हैट्रिक लगाने वाले बीजेपी विधायकों की बात करें तो इनमें करतार सिंह तवंर, कैलाश गहलोत और विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं. वो बात अलग है कि करतार सिंह तवंर और कैलाश गहलोत पिछला चुनाव आम आदमी पार्टी के सिंबल पर जीते थे. इसके अलावा बीजेपी के राम सिंह नेताजी, प्रद्युम्न राजपूत, मनजिंदर सिंह सिरसा और मनोज शौकीन ने भी तीसरी बार चुनाव जीता है.
पहली बार विधायक बने नेता
- - श्याम शर्मा
- - आशीष सूद
- - शिखा रॉय
- - सतीश उपाध्याय
- - सूर्य प्रकाश खत्री
- - हरीश खुराना
- - रेखा गुप्ता