Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं को संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. प्रयागराज को जाने वाले अधिकांश रास्ते भीड़ से खचाखच भरे हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर कई-कई किलोमीटर तक जाम का स्थिति बनी हुई है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार प्रयागराज संगम स्टेशन पर अचानक से यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया. अब अगले आदेश तक सभी श्रद्धालुओं को प्रयाग स्टेशन से अपनी गाड़ी पकड़नी होगी.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025 : दिल्ली की इन 4 सीटों पर टिकी रहीं सबकी नजरें, कौन हारा-कौन जीता?
सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मू पहुंचेगी
एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को डुबकी लगाने प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच रही हैं. माना जा रहा है कि प्रयागराज प्रशासन ने यह आदेश राष्ट्रपति मुर्मू के महाकुंभ में पहुंचने की वजह से लिया गया है. बताया गया कि राष्ट्रपति मुर्मू प्रयागराज में 8 घंटे से ज्यादा समय तक रह सकती हैं. इस दौरान वह संगम में डुबकी लगाएंगी और अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रपति मुर्मू के साथ मौजूद रहेंगे. मिली खबर के अनुसार प्रयागराज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें - Delhi New CM : कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? BJP किसे सौंपेगी सत्ता की चाबी
राष्ट्रपति का प्रयागराज दौरा माना जा रहा अहम
रिपोर्ट में बताया गया कि राष्ट्रपति मुर्मू संगम में स्नान और पूजा अर्चना करने के बाद शाम 5.45 बजे प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा कई मायनों में काफी ऐतिहासिक बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि उनका यह दौरा श्रद्धालुओं के लिए काफी प्रेरणादायी होगा. उनकी उपस्थिति से महाकुंभ के सांस्कृति, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को नई दिशा मिलेगी.