/newsnation/media/media_files/2025/03/25/iXwObkuaZ0Oud0GP47y2.jpg)
Weather News Photograph: (Social Media)
Weather News : देश भर के ज्यादातर हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है अगले दो से तीन दिनों के भीतर कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. आईएमडी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के भीतर दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 2 से 5 डिग्री पारा हाई होने की संभावना है. वहीं यह भी कहा कि मार्च से मई के महीने के बीच में 30 से 35 दिन तक जोरदार लू चलेगी. हालांकि पहाड़ों का हाल भी कुछ इसी तरीके का होने वाला है. उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने की वजह से यहां पर तापमान में 4 डिग्री तक का इजाफा हुआ है. मैदान ही नहीं बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी तपिश बढ़ रही है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी होगी. हालांकि उत्तराखंड की ही अगर बात करें तो पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जैसे इलाकों में 27 और 28 को हल्की बारिश हो सकती है.
यह खबर भी पढे़ं- Delhi Budget 2025 : दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 5100 करोड़ रुपए, बजट में सरकार का ऐलान
गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू होने वाला है
दिल्ली में भी तापमान बढ़ रहा है. यहां भी गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू होने वाला है. 25 मार्च को न्यूनतम और अधिकतम तापमान 19.05° सेल्सियस और 37.2° सेल्सियस तक जाने की संभावना है. वहीं 7 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आईएमडी ने तो बुधवार 26 मार्च 2025 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.74 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार खराब है. कभी बारिश तो कभी झोंकेदार हवाएं चल रही हैं. आईएमडी की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश में तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान 20 से 30 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार का दिन शुष्क रहने वाला है. तापमान सुबह 22° से लेकर दोपहर में 32° तक रहेगा. प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. वहीं धुंध भी रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने यहां पर भी हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर दोपहर में देखने को मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना को लेकर आया अपडेट, इनको मिल सकते हैं 4,000 रुपए
बिहार समेत इन राज्यों में बदल रहा मौसम
बिहार की बात करें तो मौसम करवट बदल रहा है. बीते कुछ दिनों से बारिश के कारण तापमान में गिरावट दिख रही है, लेकिन अब यहां भी पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने और हवाओं के बदलते रुख की वजह से बिहार में भी गर्मी बढ़ने लगी है. वहीं इसके पहले मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में फिर से आंधी तूफान आने की संभावनाएं जताई थी. तमिलनाडु, पुुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भारी बारिश के अनुमान हैं. इसी के साथ-साथ झारखंड में बोकारो, चाईबासा, दुमका, हजारीबाग और रांची में भी आंधी तूफान लगातार जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाली गर्मी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए यह कहा है कि यह गर्मी बुरे हाल कर देगी. जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होने की ओर है मौसम में गर्मी बढ़ रही है. अभी भले ही देश के कुछ जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चलती दिख रही हैं. लेकिन 30 मार्च तक बारिश का नामोनिशान खत्म हो जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Aadhaar Card से लिंक नहीं आपका PAN Card तो हो जाएं सावधान, हो सकता है यह नुकसान
मौसम विभाग ने भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों और खासकर उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लोगों के पसीने निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. बीते 24 घंटे की बात करें तो आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश हुई. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और तेलंगाना में ओलावृष्टि देखने को मिली है. इस दौरान उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज हवाएं भी चली. हालांकि इस वक्त दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं.