Weather Update: दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को बिगड़े मौसम के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच आज यानी गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने के संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में यह बड़ी उलटफेर पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से देखा जा रहा है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रिपोर्ट किया गया. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में दिनभर धूप खिली रहने के बावजूद शाम तक 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. जबकि गर्जन के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Coronavirus: देश में कोरोना को लेकर खौफ जारी, Lockdown की संभावना कितनी
आंधी ने मचाई तबाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर रही भीषण गर्मी के बाद बुधवार शाम को अचानक मौसम बदल गया. अचानक से तेज हवा चलने लगी, जिसने कुछ ही देर में धूलभरी आंधी का रूप ले लिया. दिल्ली में इस दौरान 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली, जिसकी वजह से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पेड़ और पोल टूटने से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. जबकि सड़कों पर वाहन भी रेंगते हुए नजर आए. मौसम का यातायात पर बुरा असर पड़ा. कई उड़ानें प्रभावित रहीं.