Coronavirus: देश में कोरोना को लेकर खौफ जारी, Lockdown की संभावना कितनी

Coronavirus: सिंगापुर में मई 2025 की शुरुआत में 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जो पिछले साल से 28% ज्यादा हैं. हांगकांग में 10 हफ्तों में मामले 30 गुना बढ़ गए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Coronavirus: दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना नाम के वायरस की चर्चा होने लगी है. एशिया के कई देशों में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. सिंगापुर, चीन, थाईलैंड, हांगकांग और भारत में नई लहर की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं भारत में 19 मई 2025 तक 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए. इस बीच सबके मन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन लगेगा. क्या फिर से वैक्सीन लगेगी. सबसे पहले तो बता दें कि सिंगापुर में मई 2025 की शुरुआत में 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जो पिछले साल से 28% ज्यादा हैं.

Advertisment

हांगकांग में 10 हफ्तों में मामले 30 गुना बढ़ गए हैं. वहीं, चीन में भी केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट दोगुनी हो गई है थाईलैंड में अप्रैल के सोमक्रोन फेस्टिवल के बाद मामलों में उछाल देखा गया है. भारत में 257 सक्रिय मामले हैं. जो ज्यादातर केरल महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं.

Coronavirus New Variant coronavirus new symptoms Coronavirus News Updates coronavirus new strain symptoms coronavirus new strain Coronavirus news india Coronavirus New Guidelines Coronavirus New Cases Coronavirus New Case coronavirus
      
Advertisment