Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इस बार दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस और बम स्क्वाड दस्ता मौके पर पहुंच गया है और स्कूलों को खाली करा कर जांच कर रहा है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार (15 जुलाई) को भी दिल्ली के एक स्कूल और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि जांच में स्कूल परिसर को कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई थी.
इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार (16 जुलाई) को दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके अलावा वसंत कुंज इलाके में स्थित वसंत वैली स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दोनों स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी दी गई है. जिसके चलते हड़कंप मच गया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि ये धमकी बाद में अफवाह साबित हुई थी, क्योंकि जांच में स्कूल परिवार से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई थी. इसके अलावा मंगलवार को ही दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
खाली कराए गए स्कूल
दिल्ली के दो स्कूलों- द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है. दोनों स्कूल परिसरों को खाली करा दिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दिल्ली के स्कूलों को पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकी मिल रही हो. इससे पहले पिछले साल भी आए दिन दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई स्कूलों को बम की धमकी मिली थी. ये सभी धमकियां ईमेल के जरिए ही दी गई थीं. लेकिन जांच में किसी भी स्कूल से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई. इसके बाद इन धमकियों को सिर्फ अफवाह बताया गया था.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर फिर की एयरस्ट्राइक, ताजा हमलों में 93 लोगों की गई जान
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली से लेकर यूपी तक इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम