Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा में तबाही मच रखी है. हमास के साथ अक्टूबर 2023 में शुरू हुई जंग अब भी जारी है. इजरायल लगातार गाजा में एयरस्ट्राइक कर रहा है. जिससे आए दिन दर्जनों लोगों की जान जा रही है. इस साल जनवरी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम जरूर हुआ था, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक नहीं चला. इस युद्ध विराम के टूटने के बाद इजरायल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है. जिससे गाजा से हमास का सफाया तय माना जा रहा है. इस बीच इजरायल ने गाजा में एक और एयरस्ट्राइक की है. जिसमें 93 लोगों के मारे जाने की खबर है.
इजरायल ने शरणार्थी शिविरों पर की एयरस्ट्राइक
जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा पर मंगलवार को बड़ी एयरस्ट्राइक की. जिसमें कई महिलाओं और बच्चों समेत कुल 93 लोगों के मारे जाने की खबर है. शिफा अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, ये एयरस्ट्राइक गाजा के उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर पर की गई. इजरायल के इस हमले में फिलस्तीनी विधायिका के हमास सदस्य की मौत हो गई, इसके साथ ही इमारत में शरण देने वाले कई पुरुष, महिलाओं और बच्चों की भी मौत हुई है. इस हमले के हताहतों को शिफा अस्पताल में ही लाया गया है.
इजरायली सेना ने गाजा में कर दी बमों की बारिश
शिफा अस्पताल की मानें तो ताजा हमलों में इजरायली सेना ने गाजा में बमों की बारिश कर दी. इजरायल के लगातार हो रहे हमलों में सोमवार शाम को गाजा के तेल अल-हवा जिले में एक घर पर बम गिरा. जिसमें एक ही परिवार के 19 सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में आठ महिलाएं और छह बच्चे भी शामिल थे. वहीं तेल अल-हवा में बने एक शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में एक पुरुष, एक महिला तथा उनके दो बच्चों की भी मौत हो गई.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार दोपहर एक दैनिक रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान इजरायली हमलों में 93 लोगों की मौत हुई है. जिनके शवों को गाजा के अस्पतालों में लाया गया है. इस हमले में 278 लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से कोई तत्काल टिप्पणी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: क्या रूस पर होने वाला है बड़ा हमला, भड़के ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से क्या कहा?
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली से लेकर यूपी तक इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम