Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में भी बारिश अपना असर दिखा रही है. यूपी और हरियाणा, राजस्थान और बिहार में भी इनदिनों मानसून जमकर बरस रहे है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में एक बार फिर से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके बाद यहां आंधी-तूफान आने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से बारिश होने का अनुमान है.
इन राज्यों में झमाझम बारिश होने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब के कुछ इलाकों, उत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ इलाकों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश होने का अनुमान है. जबकि पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर और अंबेडकर नगर जिलों और उनके आसपास के इलाकों में जमकर बारिश होगी.
हिमाचल में मानसून का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत
उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इनदिनों मानसून जमकर कहर बरपा रहा है. राज्य में हर दिन भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के मुताबिक, मानसून के मौसम में भारी बारिश के चलते 20 जून से लेकर 15 जुलाई तक राज्य में 106 लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, खाई में टैक्सी गिरने से 8 की मौत, चार घायल
ये भी पढ़ें: Air India: एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट दोबारा होंगी बहाल, अगस्त में इन रूट की सेवाएं होंगी शुरू