Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, खाई में टैक्‍सी ग‍िरने से 8 की मौत, चार घायल

पिथौरागढ़ उत्तराखंड में मंगलवार को व्यथित करने देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक वाहन पुल के करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस दौरान आठ लोगों की जान चली गई, वहीं चार लोग घायल हो गए.

पिथौरागढ़ उत्तराखंड में मंगलवार को व्यथित करने देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक वाहन पुल के करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस दौरान आठ लोगों की जान चली गई, वहीं चार लोग घायल हो गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident

accident Photograph: (social media)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पुल से करीब 300 मीटर नीचे एक वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों के घायल होने की सूचना है. पिथौरागढ़ की पुलिस ने जानकारी दी कि मुवानी कस्बे में सुनी पुल के करीब 13 लोगों को ले जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. यहां पर बचाव का काम चल रहा है. 

Advertisment

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है. सीएम ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने घायलों को तत्काल समय पर उचित और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने को कहा है. 

जीप का ब्रेक फेल हो गया था

हादसे की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों भी पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खाई से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनका इलाज जारी है. इस जीप में कुल 13 लोग मौजूद थे. इनमें से आठ की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जीप का ब्रेक फेल हो गया था. इससे चालक का नियंत्रण खो गया. इसी की संभावना जताई गई है. 

पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

प्रशासन की ओर से मृतकों की पहचान की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. मृतकों में पर्यटक सबसे अधिक हैं. स्थानीय लोग भी इस हादसे के शिकार हो गए. हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, हादसे के कारणों  को लेकर चर्चा हो रही है. हादसे की वजह वाहन की रफ्तार अधिक होने की बात कही गई है. हादसे की जांच हो रही है. 

Uttarakhand pithoragarh
      
Advertisment