उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पुल से करीब 300 मीटर नीचे एक वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों के घायल होने की सूचना है. पिथौरागढ़ की पुलिस ने जानकारी दी कि मुवानी कस्बे में सुनी पुल के करीब 13 लोगों को ले जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. यहां पर बचाव का काम चल रहा है.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है. सीएम ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने घायलों को तत्काल समय पर उचित और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने को कहा है.
जीप का ब्रेक फेल हो गया था
हादसे की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों भी पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खाई से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनका इलाज जारी है. इस जीप में कुल 13 लोग मौजूद थे. इनमें से आठ की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जीप का ब्रेक फेल हो गया था. इससे चालक का नियंत्रण खो गया. इसी की संभावना जताई गई है.
पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
प्रशासन की ओर से मृतकों की पहचान की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. मृतकों में पर्यटक सबसे अधिक हैं. स्थानीय लोग भी इस हादसे के शिकार हो गए. हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, हादसे के कारणों को लेकर चर्चा हो रही है. हादसे की वजह वाहन की रफ्तार अधिक होने की बात कही गई है. हादसे की जांच हो रही है.