logo-image

याद रखे चीन, यह 1962 का नहीं 2020 का भारत है, बोले रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी ने भारत चीन सीमा पर गतिरोध से निपटने को लेकर विपक्ष की आलोचना पर बुधवार को कहा कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे साहसी नेता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.

Updated on: 10 Jun 2020, 07:24 PM

दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने भारत चीन सीमा पर गतिरोध से निपटने को लेकर विपक्ष की आलोचना पर बुधवार को कहा कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे साहसी नेता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस के नेतृत्व में नहीं . भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar prasad) ने सीमा पर स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कम से कम इतनी समझ होनी चाहिए कि चीन से जुड़े सामरिक मुद्दों के बारे में ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाते.

हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि जब भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है, वह सुरक्षा मामलों में भी इस दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को निशाना बनाने का भी जिक्र किया.

इसे भी पढ़ें: इस बार अलग होगी IMA की पासिंग आउट परेड, कैडेट लगाएंगे मास्क

प्रसाद ने कहा, ‘भारत शांतिपूर्ण ढंग से विवादों को सुलझाना चाहता है. हम विनम्रता के साथ एक बात कहना चाहते हैं कि आज का भारत 2020 का भारत है, 1962 का भारत नहीं है . आज के भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  जैसे साहसी नेता कर रहे हैं, कांग्रेस के नेता नहीं .’

और पढ़ें: नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर किया वार, आतंकवादियों के परिवार उन्हें दिखते हैं..शहीदों के नहीं

केंद्रीय मंत्री ने सीमा पर गतिरोध का सीधा उल्लेख किये बिना कहा,  इस बात को समझ लेना चाहिए . चीन ने जब 1962 में भारत को हराया तब कांग्रेस शासन में थी .’ राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की देश की आर्थिक नीति या सामरिक मामलों के बारे में कितनी समझ है, यह चर्चा करने की बात है .