/newsnation/media/media_files/2025/10/31/delhi-crime-2025-10-31-22-36-36.jpg)
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां एक पुलिस अधिकारी का शव कार में मिलने से सनसनी मच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की PCR यूनिट में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की लाश एक कार में मिली है. शुक्रवार को LNJP हॉस्पिटल के पास खड़ी अपने कार में वह मृत पाए गए हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनकी बॉडी पर गोली लगने के निशान मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
नरेंद्र नाम से हुई पहचान
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर जिनका शव कार से मिला है. उनकी पहचान नरेंद्र नाम से हुई है. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने पीसीआर ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. नरेंद्र लोनी निवासी थे. शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. वह गुरुनानक अस्पताल के पास पीसीआर ड्यूटी पर थे. जब उन्होंने कथित तौर पर सुबह करीब 10:15 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है.
क्यों की खुदकुशी?
एसआई नरेंद्र ने खुदकुशी क्यों की इसको लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. सूत्रों की मानें तो तनाव के चलते उन्होंने शायद यह कदम उठाया है. बहराल नरेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस जांच में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर नरेंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया. क्या वाकई उन्होंने खुद को गोली मारी है या फिर इसके कोई साजिश है.
यह भी पढ़ें - Dularchand Murder Case: PM रिपोर्ट में डॉक्टर का दावा, पैर में गोली लगने से नहीं हुई मौत
यह भी पढ़ें - Delhi UPSC Candidate Murder: लैपटॉप ने खोले राम केश की अय्याशी के राज, सामने आई 15 और अश्लील वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us