Delhi UPSC Candidate Murder: लैपटॉप ने खोले राम केश की अय्याशी के राज, सामने आई 15 और अश्लील वीडियो

Delhi UPSC Candidate Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में UPSC कैंडिडेट राम केश मीणा के मौत मामले में कई चौंकाने वाले सच सामने आ रहे हैं. दरअसल राम केश का लैपटॉप लगातार नए राज उगल रहा है.

Delhi UPSC Candidate Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में UPSC कैंडिडेट राम केश मीणा के मौत मामले में कई चौंकाने वाले सच सामने आ रहे हैं. दरअसल राम केश का लैपटॉप लगातार नए राज उगल रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UPSC Aspirant

Delhi UPSC Candidate Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में UPSC कैंडिडेट राम केश मीणा के मौत मामले में कई चौंकाने वाले सच सामने आ रहे हैं. दरअसल राम केश का लैपटॉप लगातार नए राज उगल रहा है. इसी लैपटॉप की हार्ड डिस्क से 15 और अश्लील वीडियो मिले हैं.  रविंद्र यादव, जो कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) हैं उनके मुताबिक  मृतक राम केश मीणा के पास एक हार्ड-डिस्क मिली है, जिसमें कम-से-कम 15 अन्य महिलाओं के प्राइवेट वीडियो/इमेज पाए गए हैं.  

Advertisment

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब तक पुलिस को इस तरह की शिकायत नहीं मिली है जिसमें महिलाओं ने अपनी वीडियो या फोटो की होस्टिंग या लीक होने की बात कही हो. लेकिन उन्होंने यह पुष्टि की है कि दोनों-तीनों डिवाइस (हार्ड-डिस्क और अन्य उपकरण) में इन महिलाओं के वीडियो मौजूद थे. पुलिस की मानें तो राम केश को इस तरह के कंटेट जमा करने की लत लग गई थी. यही कारण भी है कि उसकी हत्या हुई. 

प्रमुख आरोपी अमृता चौहान और उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप ने यह साजिश इसलिए रची क्योंकि उन्हें डर था कि राम केश मीणा इन वीडियो या फिर इमेज को इंटरनेट पर सर्कुलेट कर सकता है या अन्य तरह से इस्तेमाल कर सकता है.

पूरा मामला क्या है

राम केश मीणा, जो कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, उन्हें 6 अक्टूबर को दिल्ली के गांधी विहार की एक इमारत में आग के बाद मृत अवस्था में पाया गया था. आग लगने के पहले इसे एक हादसे के रूप में देखा गया था.  जांच में पाया गया कि यह असल में हत्या थी मीणा को गला घोंटकर मारा गया, उसके बाद अग्नि लगाकर यह हादसे जैसा दिखाया गया. 

आरोपी अमृता ने पुलिस को बताया कि उसने यह साजिश इसलिए रची क्योंकि राम केश ने उसके कई निजी वीडियो बना लिए थे और हार्ड डिस्क पर संरक्षित कर रखे थे. उसने बार-बार उनसे उन्हें डिलीट करने को कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. 

ताकि न रहे हत्या का कोई सबूत

वहीं अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित एवं एक अन्य शख्स संदीप कुमार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी.  सुमित एलपीजी गैस सिलिंडर का व्यवसाय करता था और अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर यह कल्पना की कि आग लगने वाली घटना हत्या के सबूत मिटा देगी. 

इस मामले में मुख्‍य बिंदु यह हैं कि सिर्फ एक हार्ड-डिस्क में पाए गए अश्लील/प्राइवेट कंटेंट ने हत्या का प्रमुख कारण बन गया। इस बात ने पुलिस को यह दिखाया कि कैसे डिजिटल/प्राइवेट मीडिया, वीडियो/इमेजेस निजी संबंधों को नाजुक बना सकते हैं और अपराध का कारण बन सकते हैं. अगर चाहें तो मैं इस मामले को कानूनी पहलुओं से भी समझा सकता हूँ, जैसे कि voyeurism (चुपचाप वीडियो-इमेज लेना) पर कानून क्या कहता है.

upsc aspirant burnt body found Delhi news in hindi ram kesh meena Delhi UPSC Candidate Murder
Advertisment