/newsnation/media/media_files/2025/10/31/dularchand-murder-2025-10-31-19-44-52.jpg)
Dularchand Photograph: (Social)
Bihar News: बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. शुरुआती जांच में दावा किया जा रहा था कि दुलारचंद की मौत गोली लगने से हुई, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है. रिपोर्ट तैयार करने वाली तीन डॉक्टरों की टीम ने साफ किया है कि दुलारचंद की मौत गोली से नहीं हुई है.
क्या बोले डॉक्टर
पोस्टमार्टम टीम में शामिल डॉक्टर अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि दुलारचंद को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी थी. यह गोली पैर को आर-पार कर गई थी और इस तरह की चोट से किसी की मौत होना बेहद दुर्लभ है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने से पहले एक्स-रे भी किया गया था, जिसमें स्पष्ट हुआ कि गोली पैर में फंसी नहीं थी और किसी अहम अंग को नुकसान नहीं पहुंचा था.
शरीर पर मिले कई चोटों के निशान
डॉ. अजय कुमार के मुताबिक, दुलारचंद के शरीर पर कई अन्य चोटों के निशान भी मिले हैं. ये ज्यादातर चोटें छिलने या घिसने जैसी लग रही थीं. टीम सभी घावों और चोटों का बारीकी से परीक्षण कर रही है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके. डॉक्टरों ने कहा कि सभी मेडिकल सबूतों के आधार पर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
इस बयान के बाद पूरे मामले की दिशा बदल सकती है. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर दुलारचंद की मौत गोली से नहीं हुई, तो फिर मौत का असली कारण क्या था? पुलिस फिलहाल डॉक्टरों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की जांच आगे बढ़ा रही है.
ये था पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी. इसी झड़प में दुलारचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से मोकामा और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है.
स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं मृतक के परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस की जांच का फोकस इस बात पर है कि दुलारचंद की मौत किन परिस्थितियों में और किस वजह से हुई.
यह भी पढ़ें: Dularchand Murder Case: PM रिपोर्ट में डॉक्टर का दावा, पैर में गोली लगने से नहीं हुई मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2025/01/03/2025-01-03t103035600z-whatsapp-image-2025-01-03-at-160026.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us