दिल्ली हिंसा: जांच के लिए दिल्ली पुलिस को मिला एक महीने का और वक्त

दिल्ली दंगों की पूरी साजिश की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 1 महीने का एक्सटेंशन और मिल गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi Police

दिल्ली हिंसा: जांच के लिए दिल्ली पुलिस को मिला एक महीने का और वक्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली दंगों (Delhi riots) की पूरी साजिश की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 1 महीने का एक्सटेंशन और मिल गया है. मुख्य मामले की जांच का पिछली बार समय बढ़ाए जाने के खिलाफ कुछ मुख्य आरोपी हाईकोर्ट तक गए थे, क्योंकि जांच पूरी होने तक उनकी जमानत नहीं हो रही, ऐसे में एक बार फिर जांच बढ़ने से दिल्ली दंगों के आरोपियों को बड़ा झटका लगा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन ने फिर दिया भड़काऊ बयान, भारत से कहा सच देखे

बता दें कि दिल्ली दंगों के 700 से ज्यादा मामलों की जांच क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें कर रही है. जिनमें 200 से ज्यादा मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. लेकिन स्पेशल सेल यूएपीए के तहत दंगों की पूरी साजिश की जांच कर रही है, जिसमें उमर खालिद, ताहिर हुसैन, मीरान हैदर जैसे प्रमुख आरोपी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अवमानना मामले में दोषी करार

इससे पहले स्पेशल सेल को कोरोना वायरस से चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से जांच के लिए 60 दिन का समय मिला था. जिसकी अवधि आज पूरी होने पर स्पेशल सेल की ओर से कोर्ट को बताया गया कि जांच तेज गति से की जा रही है. लेकिन अभी 1 महीने का समय और लगेगा. इसके बाद कोर्ट ने स्पेशल सेल को 1 महीने का एक्सटेंशन दे दिया.

delhi-police दिल्ली पुलिस Delhi Riot
      
Advertisment