Delhi Murder: दिल्ली में गुरुवार रात को दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक नाबालिग लड़के को चार से पांच लोगों ने घेरकर चाकू से गोदकर मार डाला. मृतक की उम्र महज 17 साल थी. आशंका है कि रंजिश के कारण हत्या हुई है. घटना दिल्ली के सीलमपुर इलाके की है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम कुणाल है. वह सीलमपुर के जे ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था. कुणाल गांधीनगर की एक कपड़े की दुकान में काम करता था. गुरुवार को शाम करीब साढ़े सात बजे वह दूध लेने के लिए निकला था. इसी दौरान, रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. उन्होंने पहले गाली-गलौज की फिर बाद में चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए.
पड़ोसी ने परिवार को मर्डर की जानकारी दी
एक पड़ोसी ने परिवार को इसके बारे में बताया. परिजन जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक कुणाल खून से लथपथ हो गया था. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें- DEVI: दिल्ली में चलने वाली है नई इलेक्ट्रिक बसें, गली-मोहल्लों से होते हुए आपको पहुंचाएगी मेट्रो स्टेशन
जांच में जुटी पुलिस
हत्या के कारण इलाका तनावग्रस्त हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बेटे की हत्या के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की न तो बहनें बात करने में सक्षम हैं और न ही मां.
दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें- Delhi: राजधानी में लाउडस्पीकर पर सख्ती, इस्तेमाल से पहले लेनी होगी अनुमति, वरना लगेगा इतने लाख का जुर्माना
लोगों ने कहा- सीलमपुर बांग्लादेश बनता जा रहा है
इलाके के लोगों ने मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने घरों के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है- मोदी-योगी इंसाफ दिलाओ. पीड़ित परिवार ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. लोगों का आरोप है कि सीलमपुर बांग्लादेश बनता रहा है. हिंदू परिवारों का यहां जीना दूभर हो गया है. पुलिस भी यहां कोई काम नहीं करती. पैसे लेकर वह आरोपियों को छोड़ देती है.
दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें- दिल्ली की रेखा सरकार ने डमी स्कूलों पर कसा शिकंजा, नियमों का उल्लंघन करने पर रद्द होगी मान्यता, कार्रवाई शुरू