Delhi News: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का राजधानी में एक्शन जारी है. रेखा सरकार ने अब दिल्ली के स्कूलों में निरीक्षण अभियान शुरू किया है. इस निरीक्षण अभियान को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की देखरेख में चलाया जा रहा है. इस बीच राजधानी के 10 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. इन स्कूलों पर निर्धारित मानदंडों का गंभीर उल्लंघन करने के चलते कार्रवाई की गई है.
रेखा सरकार ने ऐसे संस्थानों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दरअसल, बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों में निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ शिक्षाविद और शिक्षा निदेशालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. सरकार ये कार्रवाई डमी स्कूलिंग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों की उपेक्षा करने वाले स्कूलों के खिलाफ की है.
डमी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दरअसल, डमी स्कूल ऐसे स्कूलों को कहा जाता है जिनमें कागजों पर तो छात्रों का नामांकन होता है लेकिन वे क्लास में नहीं आते. ऐसे छात्रों का ध्यान पूरी तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग पर होता है. सरकार ने ये कार्रवाई ऐसे ही कार्यों में कथित रूप से सम्मिलित दिल्ली के कम से कम 20 स्कूलों की पहचान के बाद की है.
बता दें कि स्कूलों के खिलाफ ये कार्रवाई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने पर निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के दूसरे दिन की गई. दरअसल, सीएम आवास पर एक जनसंवाद के दौरान ये मामला सामना आया था. जहां कुछ अभिभावकों ने इस बारे में सीएम गुप्ता से शिकायत की थी. ऐसा ही एक मामला मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल से जुड़ा हुआ था. जिस पर सीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग को ऐसे स्कूलों की पहचान कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, किसी भी स्कूल द्वारा अभिभावकों या छात्रों को मानसिक रूप से परेशान करना या उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी देना, उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना फीस बढ़ाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. सीएम ने कहा कि, सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मिले.
सीएम ने कहा कि, कुछ स्कूलों के बच्चों के अभिभावक लगातार मुझसे मिल रहे हैं और मुझे अपनी समस्याएं बता रहे हैं. इसके लिए नियम और कानून हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, अगर कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे.
सीएम गुप्ता ने कहा कि हमने उन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं, जिनके खिलाफ हमें शिकायतें मिल रही थीं. इसके साथ ही रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार किसी भी बच्चे के भविष्य के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही दोषी संस्थानों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.