DEVI: दिल्ली में चलने वाली है नई इलेक्ट्रिक बसें, गली-मोहल्लों से होते हुए आपको पहुंचाएगी मेट्रो स्टेशन

दिल्ली में 22 अप्रैल से DEVI इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने वाली है. शुरुआती चरण में 255 बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. किराया ₹10-₹25 रहेगा.

दिल्ली में 22 अप्रैल से DEVI इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने वाली है. शुरुआती चरण में 255 बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. किराया ₹10-₹25 रहेगा.

Harish & Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Govt DEVI bus Scheme to run new electric busses

DEVI Bus Scheme

दिल्ली की भाजपा सरकार ने राजधानी में परिवहन व्यवस्था को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा पैसला किया है. दिल्ली में 22 अप्रैल से DEVI (Delhi Electric Vehicle Interchanges) नाम की नई मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने जा वाली है. इसके तहत, शुरुआती चरण में 255 छोटी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दिखाई देंगी.

Advertisment

मोहल्ला स्तर पर सुविधा का विस्तार

DEVI बस सेवा का मेन ऐम है- अंतिम मील की कनेक्टिविटी को अच्छा बनाना है. ये बसें छोटे-छोटे रूटों पर चलेंगी, जिससे मेन रोड और मेट्रो स्टेशन आपसे में जुड़ जाएंगे. DEVI की मदद से लोग आसानी से अपने घरों से अपने ऑफिस पहुंच सकते हैं. बड़ी बसों के मुकाबलें छोटी बसें तंग गलियों और मोहल्लों में आसानी से चल सकती है. 

दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें- Delhi: राजधानी में लाउडस्पीकर पर सख्ती, इस्तेमाल से पहले लेनी होगी अनुमति, वरना लगेगा इतने लाख का जुर्माना

सबसे पहले, इन तीन डिपो से चलेंगी बसें

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सबसे पहले नांगली, ईस्ट विनोद नगर और गाजीपुर डिपो से किया जाएगा. अगर शुरुआती चरण में इस योजना को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो भविष्य में इनकी संख्या और रूट्स में विस्तार किया जा सकता है.

दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें- दिल्ली की रेखा सरकार ने डमी स्कूलों पर कसा शिकंजा, नियमों का उल्लंघन करने पर रद्द होगी मान्यता, कार्रवाई शुरू

बसों की विशेषताएं

  1. कुल 23 सीटें होंगी, जिनमें 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
  2. 13 यात्रियों खड़े होकर सफर कर सकते हैं.
  3. 6 बैटरी पैक के साथ कुल 196 किलोवाट की ऊर्जा क्षमता.
  4. एक बार फुल चार्ज होने पर बस 200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती हैं.
  5. फुल चार्ज होने में 45 मिनट ही लगेंगे.

दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें- Delhi News: जल्द बढ़ सकती है DTC कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की सैलरी, RTI में मिली जानकारी

इतना रहेगा किराया

अब बात करते हैं मेन बात. बस का किराया ₹10, ₹15, ₹20 और ₹25 के स्लैब में तय किया जाएगा. पिंक टिकट के जरिए महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. सरकार का प्लान है कि 2025 तक 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन में शामिल किए जाएं.

दिल्ली की ये खबरें भी पढ़ें-  दिल्ली सरकार का फैसला- बिजली पर जारी रहेगी सब्सिडी, पुरानी ईवी पॉलिसी रहेगी लागू

 

delhi delhi bus
      
Advertisment