Republic Day 2026 Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के चलते कई सड़कें बंद, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जान लें ये जरूरी बातें

Republic Day 2026 Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड के चलते दिल्ली में कड़े ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं. कई सड़कें बंद रहेंगी और रूट डायवर्ट होंगे. यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Republic Day 2026 Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड के चलते दिल्ली में कड़े ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं. कई सड़कें बंद रहेंगी और रूट डायवर्ट होंगे. यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Traffic Police Colar Fan and Cooling Helmet

Republic Day 2026 Traffic Advisory: दिल्ली में आज (26 जनवरी) 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय संघ के नेता बतौर मुख्य अतिथि और कई अन्य वीआईपी मेहमान समारोह में शामिल होंगे. परेड देखने के लिए हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं और बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इसलिए यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी. परेड कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन (इंडिया गेट), तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी. मुख्य समारोह की तैयारियों के चलते सुबह 9:30 बजे से कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में आम यातायात पूरी तरह बंद रहेगा.

बंद रहेंगी ये सड़के

परेड के कारण कई प्रमुख सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी. इनमें विजय चौक से कर्तव्य पथ की पूरी लंबाई, सी-हेक्सागन और उससे जुड़ी सभी सड़कें, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले के आसपास की सभी सड़कें शामिल हैं. इन इलाकों में निजी वाहन, पैदल आवाजाही और पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी. गलत जगह खड़ी गाड़ियों को टो करके हटा दिया जाएगा.

भारी वाहनों पर रोक

भारी वाहनों पर भी सख्त पाबंदी रहेगी. 25 जनवरी की रात से 26 जनवरी की शाम तक मध्य दिल्ली में ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को तय मार्गों से जाने की अनुमति होगी.

दिल्ली पुलिस ने जारी किए वैकल्पिक मार्ग और जरूरी सलाह


दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं. उत्तर दिल्ली से आने वाले लोग रिंग रोड और आउटर रिंग रोड का इस्तेमाल करें. वहीं पूर्वी दिल्ली से आने वाले यात्री आईटीओ और बहादुर शाह जफर मार्ग से बचें. जबकि दक्षिणी दिल्ली से आने वालों को तिलक मार्ग और इंडिया गेट की ओर जाने से मना किया गया है.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: Tiranga Lights से जगमगाया देश; India Gate से Victoria Memorial तक देशभक्ति का रंग, देखिए VIDEO

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मेट्रो, बस या अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों से मध्य दिल्ली आने से बचें. यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें, पुलिस के निर्देशों का पालन करें और आपात स्थिति में 100 या 112 पर संपर्क करें. दिल्ली पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं? दिल्ली में परेड देखने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Republic Day Delhi Traffic Advisory Delhi NCR News
Advertisment