/newsnation/media/media_files/2025/01/25/foodzfZ8jVdwUQjtE54x.jpg)
गणतंत्र दिवस परेड Photograph: (File Photo)
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं. हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. अगर आप 77वें गणतंत्र दिवस की परेड देखने का मन बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले कुछ जरूरी नियम और सुरक्षा निर्देश जान लेना बेहद जरूरी है. बता दें कि परेड में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी शामिल होंगे. इसी वजह से कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी. परेड देखने आने वाले दर्शकों को सख्त जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
क्या ले जा सकते हैं आप?
अगर आप परेड देखने जा रहे हैं, तो अपने साथ केवल सीमित सामान ही ले जा सकेंगे. आप मोबाइल फोन, परेड का टिकट, फोटो पहचान पत्र, जरूरी दवाइयां और पानी की छोटी बोतल ही ले जा सकते हैं. सुरक्षा जांच के दौरान इन सभी चीजों की जांच की जाएगी.
77th Republic Day parade to display 30 tableaux, animal contingent; including India's military "jointness" following 2025's Op Sindoor
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/ASoKf8j8J9#RepublicDay#RepublicDayParade#Delhi#Tableaux#AnimalContingent#OperationSindoorpic.twitter.com/PktDerBGeT
क्या-क्या ले जाना मना है?
सुरक्षा कारणों से कई चीजों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. दर्शक मोबाइल चार्जर, इयरफोन, पावर बैंक, बैटरी से चलने वाले किसी भी तरह के गैजेट नहीं ले जा सकेंगे. इसके अलावा रेजर, ब्लेड, चाकू, कैंची, तार, नुकीले औजार, हथौड़ा, ड्रिल मशीन, आरी, तलवार, कटार, पेंचकस जैसी कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई दर्शक इन प्रतिबंधित सामानों के साथ पकड़ा गया, तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा.
इन बातों का रखें खास ध्यान
परेड देखने जा रहे हैं तो पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. केवल तय किए गए एंट्री और एग्जिट गेट का ही उपयोग करें. कर्तव्य पथ और आसपास के संवेदनशील इलाकों में बिना अनुमति फोटो या वीडियो बनाना सख्त मना है.
परेड की खास झलक
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्र सरकार के 13 विभागों की कुल 30 झांकियां शामिल होंगी. अगर आप इन नियमों का पालन करेंगे, तो गणतंत्र दिवस की परेड का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: 77वां गणतंत्र दिवस परेड क्यों है खास? यहां जानें थीम से लेकर मुख्य अतिथि से जुड़ी हर जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us