राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुल गई कलई, पिता ने तीन नहीं 4 गोलियां चलाईं

टेनिस प्लयेर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट में राधिका को 3 नहीं 4 गोली के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

टेनिस प्लयेर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट में राधिका को 3 नहीं 4 गोली के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
radhika father

Tennis player Radhika Yadav murder case (social media)

Tennis player Radhika Yadav Postmortem Report: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट में राधिका के शरीर से 3 नहीं 4 गोली मिलने की बात कही गई है. इसका मतलब है कि राधिका पर तीन नहीं 4 गोलियां चलाई गईं. हालांकि अभी पूरी पीएम रिपोर्ट पुलिस के सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

Advertisment

राधिका की हत्या का आरोप उसके पिता दीपक यादव पर लगाया गया है. गुरुवार को दीपक ने गुरुग्राम के पॉश इलाके में सुशांत लोक में मौजूद अपने दो मंजिला मकान में  बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में पिता दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात को कबूल किया. उसे गिरफ्तार कर लिया  गया था.

मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं

पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी करके दावा किया कि राधिका की ओर से संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद की वजह थी. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं. मंजू से जब पुलिस से पूछताछ की तो उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार था और वो अपने कमरे में आराम कर रही थी. मंजू ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी बेटी का चरित्र एकदम साफ था.

खुद अपना जुर्म कबूला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि चारों गोलियां राधिका के सीने में लगी हैं. पहले यह कहा जा रहा था कि यह गोलिया पीछे चलाई गई हैं. उस समय राधिका किचन में खाना बना रही थी. आपको बता दें कि पिता ने खुद अपना जुर्म कबूल किया है. पिता ने माना कि उसने बेटी पर तीन गोलियां चलाई थीं.

ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान', IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में बोले एनएसए अजीत डोभाल

ये भी पढ़ें: Changur Baba: छांगुर बाबा की गर्लफ्रैंड पर भी एक्शन, स्विस बैंक में खाते, लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग तक हुए कई खुलासे

radhika Tennis Player Radhika Yadav
      
Advertisment