NSA Ajit Doval: देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली बार बड़ा बयान दिया. उन्होंने आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसे लेकर विदेशी मीडिया ने जानबूझकर झूठी खबर फैलाई." एनएसए ने आगे किसी के पास भारत के नुकसान की कोई फोटो नहीं है. बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार को आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान को आईना दिखाया.
सिर्फ 23 मिनट में पूरा किया ऑपरेशन सिंदूर
आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने कहा कि, "हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी. यहां सिंदूर का जिक्र किया गया था. हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें हमने कितनी स्वदेशी सामग्री इस्तेमाल की थी. हमने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधने का फैसला किया. ये सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे. लेकिन हमसे कोई भी निशाना चूका नहीं." NSA ने कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने इनके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा. यह उस बिंदु तक सटीक था, जहां हमें पता था कि कौन कहां है. पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट का समय लगा."
NSA डोभाल ने विदेशी मीडिया पर जताई नाराजगी
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि, "विदेशी मीडिया में बहुत कुछ कहा गया. पाकिस्तान ने ये किया, वो किया. आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए, आज का दौर सैटेलाइट का है, आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की तरफ से हुआ कोई नुकसान दिखता हो. उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुछ लिखा, लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 एयरबेस दिखाई दे रहे थे."
ऑपरेशन सिंदूर की रिपोर्ट के लिए विदेशी मीडिया की भी एनएसए ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि, "विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा और ऐसा किया. आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान हुआ हो. यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो." डोभाल ने कहा कि, उन्होंने ये बातें लिखीं और प्रसारित कीं. तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 एयरबेस नजर आए, जिसमें सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, या चकलाला हो."
ये भी पढ़ें: Changur Baba: छांगुर बाबा की गर्लफ्रैंड पर भी एक्शन, स्विस बैंक में खाते, लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग तक हुए कई खुलासे
ये भी पढ़ें: Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन