Changur Baba: छांगुर बाबा की गर्लफ्रैंड पर भी एक्शन, स्विस बैंक में खाते, लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग तक हुए कई खुलासे

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर लगातार चौंकाने वाले अपडेट सामने आ रहे हैं. यही नहीं अब बाबा की गर्लफ्रैंड पर भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है. इसको लेकर भी प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर लगातार चौंकाने वाले अपडेट सामने आ रहे हैं. यही नहीं अब बाबा की गर्लफ्रैंड पर भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है. इसको लेकर भी प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Changur Baba Girlfriend Update

Changur Baba: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. यही नहीं इस कथित बाबा की गर्लफ्रैंड नीतू को लेकर भी सरकार एक्शन मोड में है. तीन दिन में जहां बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है वहीं अब जमालुद्दीन की गर्लफ्रैंड पर भी शिकंज कसता नजर आ रहा है. नीतू की कोठी पर सरकार ने बुलडोजर चलाया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान छांगुर बाबा को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं. दरअसल इस बाबा को 500 करोड़ रुपए तक की फंडिंग की बात मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. यही नहीं स्विस बैंक में खातों से लेकर लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग तक ऐसे कई कारनामे हैं जो छांगुर बाबा के सामने आ रहे हैं. 

Advertisment

बाबा की गर्लफ्रैंड की बढ़ी मुश्किल

छांगुर बाबा की गर्लफ्रैंड नीतू रोहरा की मुश्किलें भी अब बढ़ती नजर आ रही हैं. एक दिन पहले ही कार्रवाई के दौरान नीतू अवैध निर्माणों पर प्रशासन का एक्शन दिखाई दिया. इन दोनों ही निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया गया है. बता दें कि ये घर छांगुर बाबा और जमालुद्दीन ने अपनी गर्लफ्रैंड के नाम बनवाए थे. अब इन पर भी बुलडोजर चल चुका है. 

छांगुर से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासे

वहीं छांगुर बाबा से जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छांगुर के काले कारमानों की लंबी फहरिस्त है. छांगुर अब तक 4000 लोगों का धर्मांतरण करवा चुका है. यही नहीं स्विस बैंक में भी छांगुर का खाते की बात सामने आई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जमालुद्दीन का सबसे करीबी कहा जाने वाला अब्दुल मोहम्मद राजा छांगुर को लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग भी देता था. 

इन मामलों में फंसा है छांगुर बाबा

बता दें कि छांगुर बाबा फिलहाल कई मामलों में फंसा हुआ है. इनमें मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर धर्मांतरण और हवाला ट्रांजेक्शन जैसे केस शामिल हैं. विदेशी फंडिंग जैसे गंभीर मामले भी छांगुर पर इन दिनों चल रहे हैं. यूपी एटीएस ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है. साथ ही बाबा की गर्लफ्रैंड पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. माना जा रहा है कि नीतू रोहरा भी बाबा से जुड़े कह अहम राज जानती है और इसको लेकर खुलासे कर सकती है. 

एटीएस ने भी किए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि अब तक यूपी एटीएस की जांच में भी छांगुर को लेकर की चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. इनमें दलितो, गरीबों और महिलाओं को प्रमुख रूप से इस्लाम अपनाने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करना शामिल है. इसके साथ ही प्रवचनों की आड़ में मन में भ्रम फैलाना, सामाजिक असंतोष पैदा करना जैसे आरोप भी लगे हैं. जमालुद्दीन ने अब तक 4000 से ज्यादा धर्मांतरण करवाए हैं इनमें 1500 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. यही नहीं बाबा की 40 से ज्यादा फेक संस्थाएं जबकि 100 से ज्याद बैंक खाते भी अब सामने आ चुके हैं. 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति का भी खुलासा हुआ है. 

यह भी पढ़ें - कितनी है पढ़ी-लिखी छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड नीतू नवीन रोहरा , जानें कैसे बनीं धर्मांतरण रैकेट की सरगना

UP ATS Swiss Bank Swiss Bank Accounts Changur baba Changur baba Girfriend
      
Advertisment