/newsnation/media/media_files/2025/02/04/ysOmaxq00lpJFfw2YjcU.jpg)
Delhi Weather Update Photograph: (Social Media)
Delhi-NCR Weather:दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम ने करवट ले ली है. रात के साथ-साथ दिन में भी हल्की ठंड बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. गुरुवार (30 अक्टूबर) को राजधानी के मौसम में धुंध का असर देखने को मिल रहा है. इसे प्रदूषण बताया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में औसतन हवा की गुणवत्ता यानि AQI 279 के आसपास पहुंच चुका है। वहीं कुछ इलाकों ये स्तर काफी अधिक है.
आज (30 अक्टूबर) सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर धुंध की परत छाई हुई है. विजिबिलिटी घटने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तट पर टकरा चुका समुद्री तूफान ‘मोंथा’ और पहाड़ों पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तरी भारत तक पहुंच रहा है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में बादल और ठंडी हवाएं बनी रहेंगी.
तापमान और हवा की स्थिति
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह के समय धुंध ज्यादा घनी रहेगी और दिन में भी हल्की धुंध बनी रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रहने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है.
प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार बुधवार (29 अक्टूबर) को अक्षरधाम, आईटीओ और आनंद विहार में AQI 307, इंडिया गेट के पास AQI 282, लोधी रोड पर AQI 226 दर्ज किया गया. ये सभी रीडिंग्स ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आती हैं. प्रशासन ने प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है.
गुरुवार को प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
शहर | अधिकतम/न्यूनतम तापमान (°C) | AQI |
दिल्ली | 29 / 17 | 300 |
नोएडा | 28 / 21 | 309 |
गाजियाबाद | 28 / 20 | 338 |
ग्रेटर नोएडा | 28 / 19 | 354 |
गुड़गांव | 27 / 21 | 254 |
अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे हालात
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 4 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. ठंडी हवाएं और प्रदूषण दोनों ही जारी रहेंगे. इसलिए फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को धुंध, ठंड और प्रदूषण की तिहरी चुनौती झेलनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Artificial Rain: दिल्ली में नहीं हुई आर्टिफिशियल बारिश, आप ने उठाए सवाल; IIT कानपुर और प्रदेश सरकार ने बताया कारण
यह भी पढ़ें- Parking Charge Increase in Delhi: दिल्लीवासियों को जेब होगी ढीली, पार्किंग चार्ज में एनडीएमसी ने किया इजाफा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us