Artificial Rain: दिल्ली में नहीं हुई आर्टिफिशियल बारिश, आप ने उठाए सवाल; IIT कानपुर और प्रदेश सरकार ने बताया कारण

Artificial Rain: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी बारिश नहीं होने पर जहां आप ने सवाल उठाया है तो वहीं दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर ने इसका कारण बताया है.

Artificial Rain: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी बारिश नहीं होने पर जहां आप ने सवाल उठाया है तो वहीं दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर ने इसका कारण बताया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Artificial Rain AAP Questions Delhi Govt and IIT Kanpur tells Reason

Artificial Rain (ANI)

Artificial Rain: दिल्ली में कृत्रिम बारिश होने वाली थी. दिल्ली सरकार ने भी इसका ऐलान किया था. लेकिन कृत्रिम बारिश नहीं हुई. इस पर आम आदमी ने दिल्ली सरकार से सवाल किए हैं. आप ने इसपर एक वीडियो जारी किया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस वीडियो को दिल्ली की जनता की आवाज कहा है. 

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने किया ये सवाल

आम आदमी पार्टी ने सवाल किया है कि अगर सरकार असल में चाहती थी तो कृत्रिम बारिश के लिए तय हुई तकनीक, बजट और विशेषज्ञ टीम का क्या हुआ. दिल्ली की जनता इसका जवाब चाहती है. दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि आखिर प्रदूषण पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया. भारद्वाज का कहना है कि इसको लेकर लोगों के मन में सवाल है. 

एक प्रकार से सफल हुआ ट्रायल

दिल्ली में कृत्रिम बारिश क्यों नहीं हुई. इस बारे में आईआईटी कानुपर के डायरेक्टर प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पहला चरण पास हो गया है. फिर भी बारिश नहीं हुई. क्योंकि बादलों में नमी बहुत कम सिर्फ 15 प्रतिशत थी. उनका कहना है कि ये प्रयोग फिर भी एक लिहाज से सफल ही हुआ है. इससे प्रदूषण में 6 से 10 प्रतिशत की कमी आई है. आईआईटी कानपुुर ने फिलहाल क्लाउड सीडिंग के अगले ट्रायल को टाल दिया है. टीम का कहना है कि बादलों में अब जब भी नमी महसूस होगी तो दोबारा क्लाउड सीडिंग की प्रोसेस की जाएगी.

तकनीक को समझना बहुत आवश्यक

इस मामले में दिल्ली सरकार का कहना है कि ट्रायल के बाद पूर्वी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर 0.1 से 0.2 मिमी की हल्की फुहार हुई थी. इसे सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. हमें इससे समझ में आया कि असली वातावरण में आर्टिफिशियल बारिश कितनी संभव है. सरकार का कहना है कि तकनीक को समझना भी बहुत जरूरी है, जिससे भारत में दुबई आदि देशों की तरह गड़बड़ी न हो. 

दिल्ली में सुधरे हालात

दिल्ली में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है. दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई 279 दर्ज हुआ है. मंगलवार की तुलना में 15 अंकों की गिरावट हुई है.

IIT Kanpur delhi Artificial rain
Advertisment