/newsnation/media/media_files/2025/10/29/delhi-praking-charge-2025-10-29-17-56-43.jpg)
Parking Charge Increase in Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच अब राजधानीवासियों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश का पालन करते हुए पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है. यह फैसला 29 अक्टूबर से ही लागू कर दिया गया है. यानी अब दिल्लीवासियों की जेब पहले से ज्यादा ढीली होगी. जो लोग अपने वाहन पार्क करते हैं उनके लिए ये खबर चिंता बढ़ाने वाली है. बता दें कि जब तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-II हटाया नहीं जाता. तब तक नए रेट लागू रहेंगे.
क्यों बढ़ाया गया पार्किंग शुल्क?
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच चुकी है. ऐसे में CAQM ने GRAP के चरण-II को लागू करते हुए कई उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. इसका उद्देश्य है कि लोगों को अनावश्यक निजी वाहन चलाने से हतोत्साहित किया जाए और सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा मिले. इसी के तहत NDMC ने अपने क्षेत्र में पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का निर्णय लिया है.
कब तक रहेगा लागू?
NDMC अधिकारियों के अनुसार, यह बढ़ी हुई दरें अस्थायी रूप से लागू की गई हैं. जैसे ही वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और GRAP का चरण-II हटाया जाएगा, पार्किंग शुल्क पुरानी दरों पर वापस आ जाएगा. यानी यह बढ़ोतरी केवल प्रदूषण नियंत्रण अवधि तक ही सीमित रहेगी.
कहां-कहां लागू होगा फैसला?
NDMC वर्तमान में कुल 126 पार्किंग स्थलों का संचालन करती है, जिनमें शामिल हैं:
- 99 ऑफ-रोड पार्किंग स्थल
- 3 इनडोर/मल्टी-लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स
- 24 ऑन-स्ट्रीट पार्किंग स्पॉट
अधिकारियों की मानें तो यह बढ़ोतरी सिर्फ 102 पार्किंग साइट्स पर लागू होगी. यानी उन स्थानों पर जहां पार्किंग शुल्क NDMC के जरिए नियंत्रित होता है.
कितना बढ़ा शुल्क?
NDMC की ओर से प्रबंधित सभी ऑफ-रोड और इनडोर पार्किंग स्थलों के शुल्क को मौजूदा दरों से दोगुना किया गया है. उदाहरण के तौर पर, अगर पहले किसी पार्किंग स्थल पर एक घंटे का शुल्क 20 रुपए था, तो अब वह 40 रुपए हो जाएगा. यह कदम इस उद्देश्य से उठाया गया है कि लोग निजी वाहनों का उपयोग कम करें और सार्वजनिक परिवहन का सहारा लें.
प्रदूषण पर नियंत्रण की दिशा में कदम
दिल्ली सरकार और पर्यावरण एजेंसियां हर साल सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए GRAP के अलग-अलग चरण लागू करती हैं. पार्किंग शुल्क बढ़ाना उसी रणनीति का हिस्सा है, जिससे वाहन उत्सर्जन में कमी लाई जा सके.
यह निर्णय भले ही दिल्लीवालों की जेब पर भारी पड़े, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें -दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद शुरू हुई हल्की बारिश, 5 ट्रायल की मिली है मंजूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us