Noida News: नए साल से पहले नोएडा में सख्ती, 31 दिसंबर की रात से लागू रहेगी धारा 163; इन चीजों रखना होगा ध्यान

Noida News: New Year 2026 से पहले नोएडा में धारा 163 लागू. 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक रहेगी सख्ती, भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला.

Noida News: New Year 2026 से पहले नोएडा में धारा 163 लागू. 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक रहेगी सख्ती, भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Noida Dhara 163

Noida Dhara 163

Noida News: नए साल के जश्न से पहले नोएडा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक पूरे शहर में धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू करने का फैसला किया है.

Advertisment

यहां बरतना होगा एहतियात

प्रशासन का कहना है कि नए साल पर मॉल, बाजार, होटल, रेस्टोरेंट और पार्टी स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है. ऐसे में भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती बन जाता है. बीते वर्षों के अनुभवों को देखते हुए एहतियातन यह फैसला लिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना, हंगामा या सुरक्षा से जुड़ी समस्या को रोका जा सके.

लागू रहेगी धारा 163

धारा 163 के दौरान बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा करने, प्रदर्शन करने या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर रोक रहेगी. प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार गश्त करेंगी और संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी. आम लोगों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

इन इलाकों में रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात 

नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मॉल, सेक्टर-18 और पार्टी के प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त जांच की जाएगी. अगर किसी इलाके में ज्यादा भीड़ होती है तो ट्रैफिक को संभालने के लिए अस्थायी डायवर्जन भी लागू किए जा सकते हैं. वहीं, बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Hidden Camera Finding Tips: नया साल मनाने होटल जा रहे हैं तो ऐसे चेक करें हिडन कैमरे, जानें पूरा तरीका

यह भी पढ़ें: New Year 2026: नए साल को लेकर दिल्ली-NCR में कड़ी ट्रैफिक पाबंदियां, जारी की गई Traffic Advisory

Noida New Year
Advertisment