/newsnation/media/media_files/2025/12/30/know-how-to-find-hidden-camera-in-hotel-room-2025-12-30-14-21-31.jpg)
Hidden Camera Finding Tips
Hidden Camera Finding Tips: नया साल आने वाला है. कल 31 दिसंबर है यानी 2025 का आखिरी दिन. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अक्सर होटलों का रुख करते हैं. होटल को आराम, सुकून और प्राइवेट जगह मानी जाती है. हालांकि, होटल जाने में एक डर भी होता है, जिससे आम लोग डरते हैं. कुछ होटलों में छिपे हुए कैमरों की खबर सामने आने के बाद से लोगों में डर है. कई मामलों में सामने आया है कि कपल्स और अकेले ठहरे लोगों के निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिए जाता है और बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है.
जरूरी नहीं है कि होटल रूम्स में बड़े-बड़े सीसीटीवी कैमरे ही लगे हों. आजकल छोटे-छोटे कैमरे भी आ गए हैं, जो लाइट्स, घड़ी, चार्जर, आइने जैसी चीजों में छिप जाते हैं. होटल पर भरोसा रखना ही काफी नहीं है. आपको खुद भी ऐसे तरीके पता होने चाहिए. आइये जानते हैं उन आसान तरीकों के बारे में, जिससे आप हिडन कैमरे ढूंढ सकते हैं.
कैसे ढूंढे हिडन कैमरे
आप जैसे ही होटल रूम में घुसते हैं तो सबसे पहले चारों ओर देखें. खास तौर पर लाइट फिटिंग, ड्रेसिंग मिरर, टीवी यूनिट और दरारें आदि. आपको अगर कुछ भी असामान्य लगे तो उसे इग्नोर न करें.
आप मोबाइल की फ्लैश लााइट ऑन करें. कमरे के हर कोने में रोशनी डालें. खास तौर पर टीवी, पेंटिंग और डेकोरेटिव आइटम्स पर, वहां आपको अगर कोई चमकती या फिर चमकदार डॉट दिखे तो वह कैमरे का लेंस हो सकता है.
कई हिडन कैमरे इफ्रांरेड लाइट का यूज करते हैं. ऐसे में कमरे की सभी लाइट्स बंद कर दें. इसके बाद मोबाइल का कैमरा ऑन करें. स्क्रीन पर लाल या फिर बैंगनी रंग की छोटी सी लाइट दिखे तो वह कैमरा हो सकता है.
अधिकांश हिडन कैमरे वाई-फाई से जुड़े होते हैं. मोबाइल का WiFi ऑन करें और नेटवर्क की लिस्ट देखें, अगर आपको CAM, IPCAM या Device_XX जैसा कोई नाम दिखे तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि आपके कमरे में वायरलेस कैमरा हो सकता है.
आप अगर ज्यादा सफर करते हैं तो Spy Camera Detector डिवाइस खरीद लें. आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं. ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते. Radarbot और Detectify जैसे ऐप्स का इस्तेमाल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us