New Year 2026: नए साल को लेकर दिल्ली-NCR में कड़ी ट्रैफिक पाबंदियां, जारी की गई Traffic Advisory

New Year 2026: नए साल 2026 के जश्न को लेकर दिल्ली-NCR में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 31 दिसंबर की शाम से कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत कई इलाकों में नो-एंट्री, डायवर्जन और सख्त चेकिंग लागू रहेगी.

New Year 2026: नए साल 2026 के जश्न को लेकर दिल्ली-NCR में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 31 दिसंबर की शाम से कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत कई इलाकों में नो-एंट्री, डायवर्जन और सख्त चेकिंग लागू रहेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Police Traffic Advisory

Delhi Police Traffic Advisory Photograph: (Delhi Police Traffic Advisory)

New Year 2026: नए साल 2026 के जश्न के दौरान भारी भीड़ और संभावित हादसों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर 2025 के लिए विशेष यातायात और सुरक्षा व्यवस्था लागू की है. यह व्यवस्था 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी 2026 की सुबह तक प्रभावी रहेगी. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ट्रैफिक नियंत्रण, रूट डायवर्जन और सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisment

जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर की रात 7 बजे के बाद कनॉट प्लेस और इंडिया गेट की ओर जाने वाले वाहनों पर कड़ी रोक रहेगी. रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, मिंटो रोड, आरके आश्रम, गोल मार्केट, पटेल चौक, जय सिंह रोड और आसपास के कई इलाकों में बैरिकेडिंग कर दी जाएगी. चेम्सफोर्ड रोड से एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी.

ये रूट रहेंगे चालू

यातायात के लिए रिंग रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग और पंचकुइयां रोड को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इंडिया गेट और कर्तव्य पथ क्षेत्र में भीड़ बढ़ने पर C-Hexagon, रफी मार्ग और मथुरा रोड के कुछ हिस्सों में अस्थायी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

कनॉट प्लेस में नो एंट्री

कनॉट प्लेस में नो एंट्री के कारण पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वाहन गोल डाकखाना, पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड, मिंटो रोड और केजी मार्ग जैसे इलाकों में पार्क किए जा सकेंगे. पार्किंग “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर होगी.

रेल यात्री ध्यान दें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड और विंडसर प्लेस का उपयोग करने की सलाह दी गई है. मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने की अपील की गई है, हालांकि भीड़ बढ़ने पर कुछ मेट्रो स्टेशनों के एग्जिट बंद हो सकते हैं.

NCR को लेकर जानकारी

नोएडा में सेक्टर-18, मॉल और पार्टी इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त चेकिंग होगी. गुरुग्राम में सेक्टर-29, साइबर हब और MG रोड पर 5400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीडिंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी. सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1095, 011-25844444 और व्हाट्सएप 8750871493 जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi News: नए साल के जश्न पर दिल्ली में सुरक्षा का कड़ा पहरा, जानिए कैसे होंगे इंतजाम

Delhi NCR News Delhi NCR Traffic Advisory
Advertisment