Delhi News: नए साल के जश्न पर दिल्ली में सुरक्षा का कड़ा पहरा, जानिए कैसे होंगे इंतजाम

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने नए साल की रात को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें ऑपरेशन आघात 3.0, पीसीआर गश्त बढ़ाना और यातायात व्यवस्था में सुधार शामिल है.

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने नए साल की रात को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें ऑपरेशन आघात 3.0, पीसीआर गश्त बढ़ाना और यातायात व्यवस्था में सुधार शामिल है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Delhi New Year Eve

Delhi New Year Eve

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर को होने वाले नए साल के जश्न को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पिछले महीने लाल किला के पास हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे प्रमुख बाजारों में 600 से ज्यादा बार, पब, रेस्तरां और पांच सितारा होटल हैं, जहां लोगों की भीड़ उमड़ती है. इन इलाकों में पुलिस तैनाती को बढ़ा दिया गया है.

Advertisment

कैसे रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा के लिए, दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी रेंज में ऑपरेशन आघात 3.0 चलाया, जिसमें 1700 स्थानों पर छापेमारी कर 3964 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अन्य जिलों की पुलिस ने भी समान तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीसीआर यूनिट पूरी तरह से अलर्ट की गई है, और 31 दिसंबर की शाम से पीसीआर गश्त बढ़ा दी जाएगी. इसके अलावा, क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को प्रमुख बाजारों में तैनात किया जाएगा.

यहां रहेगी पुलिस की खास निगरानी

दिल्ली पुलिस की खास निगरानी उन स्थानों पर होगी, जहां आतंकी हमले का खतरा हो सकता है, और स्पेशल सेल की SWAT टीम की तैनाती की जाएगी. पुलिस बार, पब और रेस्तरां के बाहर निगरानी रखेगी, और आबकारी विभाग के अधिकारी 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब परोसने पर कार्रवाई करेंगे. शराब की निर्धारित मात्रा और समय का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान और मुकदमे दर्ज होंगे.

कनॉट प्लेस आने वाले लोगों के लिए यहां पार्किंग-

1. गोल डाकखाना के पास
2. काली बाड़ी मार्ग
3. पंडित पंत मार्ग
4. भाई वीर सिंह मार्ग
5. आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास
6. बड़ौदा हाउस तक कोपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास
7. मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र
8. पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़ गंज की ओर
9. केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से सी हेक्सागन तक
10. विंडसर प्लेस के पास
11. राजेंद्र प्रसाद रोड
12. रायसीना रोड

यहां वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

साथ ही, कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर 31 दिसंबर की रात आठ बजे से प्रतिबंध रहेगा. यातायात पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाई है, जिसमें कई मार्गों पर डायवर्जन और वाहनों को खड़ा करने पर रोक रहेगी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली में बढ़ने वाली है सर्दी, बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन; जानिए कैसा रहेगा 3 जनवरी तक का मौसम

delhi Delhi NCR News
Advertisment