/newsnation/media/media_files/2026/01/27/noida-engineer-death-2026-01-27-11-03-19.jpg)
Noida Engineer Death Case:नोएडा के सेक्टर 150 में टेक इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में गठित एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है. अब यह रिपोर्ट आज (27 जनवरी) प्रशासन और मुख्यमंत्री को सौंपी जा सकती है. इस रिपोर्ट से साफ होगा कि इस हादसे के लिए किन-किन अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है.
150 लोगों के दर्ज किए गए बयान
जांच के दौरान एसआईटी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से चार बार पूछताछ की. इसके अलावा करीब 150 अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए. टीम ने सबूत जुटाने के लिए दो बार घटनास्थल का भी दौरा किया. सूत्रों के मुताबिक, कई अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास पाया गया है. कुछ ने मौके पर पहुंचने के समय को लेकर गलत जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को सामने आई शुरुआती चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया. हादसे के बाद भी कई जिम्मेदार अधिकारी तीन दिन तक मौके पर नहीं पहुंचे. वे दफ्तर में बैठकर निचले कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार करते रहे. इस लापरवाही को एसआईटी ने गंभीरता से लिया है.
यह भी पढ़ें- Noida Engineer Death: नोएडा हादसे के बाद सवालों के घेरे में प्राधिकरण, दफ्तर पर ताला और बढ़ाई गई सुरक्षा
हादसे की जानकारी
आपको बता दें कि 16 जनवरी को युवराज की कार पानी से भरे बेसमेंट में गिर गई थी. वह करीब 90 मिनट तक मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन समय पर बचाव नहीं हो सका. उनके पिता के सामने ही उनकी डूबकर मौत हो गई. हादसे के चार दिन बाद कार को बाहर निकाला गया. अब परिवार कार की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग हासिल करने की कोशिश कर रहा है, जिससे आखिरी पलों की सच्चाई सामने आ सके.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us