Noida Engineer Death: सेक्टर 150 हादसे में इंजीनियर को बचाने की कोशिश करने वाले मोनिंदर के परिवार ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. परिजनों ने कहा कि वे चश्मदीद गवाह हैं और एसआईटी के सामने सिर्फ सच बयान देंगे.
Noida Engineer Death: सेक्टर 150 में इंजीनियर के डूबने से हुई मौत के मामले में उसे बचाने के लिए पानी में कूदने वाले मोनिंदर के परिवार ने अपनी बात खुलकर रखी है. मोनिंदर के भाई नरेंद्र ने बताया कि घटना के बाद से वे लगातार सच सामने रखते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्होंने हर परेशानी और मिल रही छोटी-छोटी धमकियों की जानकारी दी है.
मोनिंदर के परिवार ने जताई चिंता
मोनिंदर के भाईनरेंद्र का कहना है कि वे एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, जबकि सामने एक बड़ा और ताकतवर बिल्डर है. ऐसे में परिवार की सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा को लेकर है. उन्होंने साफ कहा कि वे चश्मदीद गवाह हैं और जब इतना बड़ा मामला सामने आया है, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है. इसलिए वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं.
एसआईटी के सामने दर्ज होंगे बयान
परिवार ने बताया कि एसआईटी टीम ने मोनिंदर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. नरेंद्र के अनुसार, मोनिंदर वही बयान देगा जो उसने अपनी आंखों से देखा है- न उससे ज्यादा, न उससे कम. मोनिंदर के पिता मेहर चंद आर्य ने भी आरोप लगाए कि परिवार पर झूठे मामले थोपे जा रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे मेहनती और पढ़े-लिखे हैं, कोई अपराधी नहीं.
परिजनों का दावा है कि बिल्डर की ओर से दबाव और धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वे किसी भी हालत में सच से पीछे नहीं हटेंगे. उनका कहना है कि जो गलत होगा वही डरेगा, वे सच्चाई के साथ खड़े हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें- Nodia Engineer Death Case: युवराज की मौत मामले में सामने आए दो नए वीडियो, रेस्क्यू टीम पर उठे सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us