Nodia Engineer Death Case: युवराज की मौत मामले में सामने आए दो नए वीडियो, रेस्क्यू टीम पर उठे सवाल

Nodia Engineer Death Case: नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में अब जांच को नई दिशा मिलती दिखाई दे रही है. घटना स्थल से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं

Nodia Engineer Death Case: नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में अब जांच को नई दिशा मिलती दिखाई दे रही है. घटना स्थल से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Noida Engineer Death two new video

Nodia Engineer Death Case: नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में अब जांच को नई दिशा मिलती दिखाई दे रही है. घटना स्थल से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं, जो इस केस में कई अहम सवाल खड़े कर रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त के बताए जा रहे हैं, जब युवराज मेहता की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी और वह बोलने की स्थिति में नहीं थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो ने पूरे मामले को फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया है.

Advertisment

11:45 बजे से मौके पर था- वीडियो बनाने वाले का दावा

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति खुद को रात करीब 11:45 बजे से घटनास्थल पर मौजूद बता रहा है. वीडियो में वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसी समय कार के पानी में गिरने की सूचना मिली थी. इस बयान से हादसे के समय और रेस्क्यू की शुरुआत के बीच के अंतर को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का मानना है कि अगर शुरुआती क्षणों में तेजी से कार्रवाई होती, तो शायद हालात कुछ और हो सकते थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया पर उठे सवाल

वायरल वीडियो में मौके की स्थिति को विस्तार से दिखाया गया है. वीडियो में फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और अन्य बचाव संसाधनों की मौजूदगी नजर आती है, लेकिन वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता दिखाई दे रहा है. उसके अनुसार, राहत कार्य में समन्वय की कमी थी और समय पर प्रभावी कदम नहीं उठाए गए. यही वजह है कि अब रेस्क्यू की टाइमिंग और रणनीति को लेकर बहस तेज हो गई है.

नई तस्वीरों से मिली घटनास्थल की झलक

वीडियो के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ली गई कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पानी से भरे गड्ढे, क्षतिग्रस्त दीवार और मौके पर मौजूद बचाव दल की स्थिति को देखा जा सकता है. ये दृश्य हादसे की भयावहता को साफ तौर पर बयां करते हैं. जांच एजेंसियां अब इन तस्वीरों और वीडियो को सबूत के तौर पर खंगाल रही हैं.

SIT जांच अंतिम चरण में

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष जांच टीम (SIT) की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, SIT अपनी रिपोर्ट देर शाम तक सौंप सकती है. शुक्रवार को SIT की टीम प्राधिकरण कार्यालय में करीब 9:30 बजे तक मौजूद रही, जहां दोपहर 2 बजे से रात तक लगातार अधिकारियों और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए गए.

हादसे की रात क्या हुआ था

यह दर्दनाक हादसा 16-17 जनवरी 2026 की रात हुआ, जब घने कोहरे के कारण युवराज मेहता की कार दीवार तोड़ते हुए पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. आरोप है कि निर्माण स्थल पर भारी लापरवाही बरती गई थी और प्लॉट में खतरनाक स्तर तक पानी भरा हुआ था. इसी वजह से कार डूब गई और युवराज की जान चली गई.

जांच के घेरे में बिल्डर और सिस्टम

इस मामले में नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज किया गया है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब हर पहलू से जांच जारी है चाहे वह बिल्डर की लापरवाही हो, प्रशासन की भूमिका हो या रेस्क्यू ऑपरेशन की देरी. सामने आए नए वीडियो इस केस में सच्चाई तक पहुंचने की राह को और साफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Noida Engineer Death: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में आज SIT सौंपेगी अंतिम रिपोर्ट, जांच के घेरे में आए कई सरकारी विभाग

Uttar Pradesh
Advertisment