/newsnation/media/media_files/2025/06/29/delhi-monsoon-29-june-2025-06-29-18-01-40.jpg)
दिल्ली में मानसून की दस्तक Photograph: (Social Media)
Delhi Rain: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार रविवार को दिल्ली में दस्तक दे दी. इसी के साथ दिल्ली वालों का मानसून का इंतजार खत्म हो गया. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के आसमान में काली घटाएं छाई हुई हैं और झमाझम बारिश हो रही है. इससे पहले शनिवार दोपहर में भी दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली थी. लेकिन रविवार की सुबह एक बार फिर से धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया. लेकिन दोपहर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. उसके बाद आसमान में काली घटाएं छाई और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया.
मौसम विभाग ने दी मानसून आने की जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि, रविवार को दिल्ली ही नहीं पूरे भारत में भी मानसून पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मानसून की कंडीशन एक्टिव फेस में हैं. अभी भी दक्षिण-पश्चिम में बादल छाए हुए हैं. यहां लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. शनिवार को गुजरात के ऊपर भी लो प्रेशर एरिया एक्टिव था. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल बनी हुई थीं, जिसके चलते रविवार (29 जून) को पूरे भारत में मानसून सक्रिय हो गया.
Delhi: IMD scientist Naresh Kumar says, "Monsoon has now advanced across not just Delhi but the entire country. The monsoon conditions are currently in a very active phase..." pic.twitter.com/0kF2nYHyzc
— IANS (@ians_india) June 29, 2025
हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के उत्तर-पूर्व में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके चलते यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. फिरहाल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी दोनों राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भी आने वाले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी की मानें तो ओडिशा और झारखंड में भी रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है, हालांकि सोमवार से इसमें कमी आने का आनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मानसून काफी एक्टिव है. देश के ज्यादातर राज्यों में और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर का घाव मिलने के बाद अब एक और संकट में पाकिस्तान, दबाव में शहबाज सरकार